WWE में 8 साल बाद जॉन मॉरिसन ने वापसी की और स्मैकडाउन का हिस्सा बने। जॉन ने अपने पुराने साथी मिज के साथ टीम बनाई है और टैग टीम डिवीजन में लड़ रहे हैं। अब जॉन मॉरिसन ने एलेक्स मैक्कार्थी के साथ काफी सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की। मॉरिसन ने बताया कि उनके वक्त के लॉकर रूम और अब के समय में क्या फर्क हैं।
ये भी पढ़ें-WWE Rumor राउंडअप: फैंस का बड़ा सपना जल्द होगा पूरा, ब्रॉक लैसनर के लिए बुरी खबर
जॉन मॉरिसन ने बातचीत के दौरान बताया कि बैकस्टेज सुपरस्टार्स कैसे हैं। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस, ब्रे वायट समते कई सारे रेसलर्स के बारे में बता की साथ ही तारीफों के पुल भी बांधे
ये काफी मुश्किल है किसी एक का नाम लेना। रोमन रेंस काफी अच्छा काम कर रहे हैं। लॉकर रूम को भी उन्होंने अच्छे से संभाला है। डेनियल ब्रायन, शेमस , सिजेरो बहुत अच्छे लोग हैं जबकि मुस्तफा अली भी अच्छा इंसान हैं। किसी एक का नाम लेना काफी कठिन है,हालांकि ब्रे वायट भी काफी दिलचस्प हैं।
जॉन मॉरिसन जब पहले WWE में थे तब उन्होंने मिज के साथ मिलकर 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। रेसलमेनिया 25 के बाद ये टीम अलग हो गई क्योंकि मिज को रॉ में भेज दिया गया था और उन्होंने मॉरिसन पर अटैक किया था। साल 2011 में मॉरिसन ने WWE का साथ छोड़ दिया था और इंडी सर्किट में काम करते रहे। इस दौरान उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग में भी काम किया।
खैर, जॉन मॉरिसन की वापसी हो गई है और उनका अगला मैच 27 फरवरी 2020 को सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन में होगा। जहां वो मिज के साथ मिलकर न्यू डे के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं