सुपर शोडाउन 2020 का मैच कार्ड अब तैयार हो चुका है और अब इस आगामी इवेंट में देखना होगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 के लिए कितने मैचों का ऐलान होता है। इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जानकारी मिलेगी जिसके जॉन सीना बहुत बड़े फैन हैं और रेसलमेनिया के बाद ब्रॉक लैसनर का एक खास अपोनेंट से सामना हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैं
# ड्रू मैकइंटायर को चैंपियन बनाना चाहते हैं विंस मैकमैहन
WrestlingNews.co की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विंस मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर को कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनाना चाहते हैं। साथ ही विंस रेसलमेनिया में मैकइंटायर को चैंपियन बनते देख रहे हैं। एक और खास बात ये है कि साल के सबसे बड़े शो के बाद द स्कॉटिश साइकोपैथ, सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।
# कई महीनों के लिए बाहर बैठ सकते हैं समोआ जो
ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि केवल 4 हफ़्तों के अंतराल में समोआ जो दूसरी बार चोटिल हो गए हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि समोआ जो WWE के चोटिल सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और कई महीनों के लिए बाहर रह सकते हैं।
# लैसनर और लैश्ले जल्द आ सकते हैं आमने-सामने
कयास लगाए जा रहे हैं कि लाना, रुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच चल रही स्टोरीलाइन को जल्द ही ऑफिशियल तरीके से अंतिम रूप दिया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फ्यूड के समाप्त होने के बाद लैश्ले को ब्रॉक लैसनर के साथ मैच दिया जा सकता है जो पूरे रेसलिंग यूनिवर्स के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं