WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने बताया है कि रॉयल रंबल और उनका बहुत गंभीर रिश्ता है। रोमन रेंस ने साल 2015 की रॉयल रंबल को जीता था और उसके बाद से WWE रॉयल रंबल के टॉप परफॉर्मेर बनकर सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें-3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फेमस क्रिकेटर्स से काफी हद तक मिलती है
बिग डॉग ने जब से रॉयल रंबल में हिस्सा लेना शुरु किया है तब लगभग हर बार वो आखिरी दो सुपरस्टार्स रहे हैं। अब रोमन रेंस ने साफ किया है कि रॉयल रंबल के लिए वो सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदी में से एक हैं।
मेरे ख्याल से मैं रॉयल रंबल का सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदी हूं। शिकायत करने से पहले पिछले 5 सालों पर नजर डाल सकते हैं
WWE में रोमन रेंस का भविष्य?
WWE से रोमन रेंस रेसलमेनिया के वक्त से गायब है। बिग डॉग ने कोविड-19 और पारिवारिक कारणों के चलते गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने से ग्रैंड स्टेज में इनकार कर दिया था। रोमन रेंस और बीमारी का पुराना नाता है, कुछ वक्त पहले ल्यूकीमिया के कारण उन्होंने रेसलिंग से ब्रेक लिया था।
अभी तक रोमन रेंस की वापसी पर कोई जानकारी नहीं आई है। हालांकि पूर्व WWE चैंपियन ने द हिंदू से बात करते हुए अपने भविष्य और क्यों उन्होंने मैच के लिए मना किया ये बताया।
मुझे किसी एक को चुनना था, WWE ने सुरक्षा के हर इंतजाम किए थे। लेकिन मुझे जो ठीक लगा मैंने किया। उस वक्त वो जगह वो नहीं रही थी जिसके लिए मैं हमेशा सोचता था। मैंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि हर सुपरस्टार ज्यादा से ज्यादा ट्रेवल करता था। मुझे कुछ चीजों पर भरोसा नहीं था कि सबने खुद को अपने घरों में लॉक किया होगा। मैं हमेशा अपनी पत्नी और साथी लोगों पर भरोसा करता था जब मैं रिंग में आता था। लेकिन तब ये यकीन थोड़ा बदल गया जब ये बात मेरे बच्चों और परिवार पर आने लगी। इसलिए मैंने ये कदम उठाया।
खैर, रोमन रेंस की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक वापसी पर कुछ नहीं बोला है लेकिन जब भी वो आएंगे अपने यार्ड को डिफेंड करने को तैयार होंगे।