22 अक्टूबर 2018 ये वो तारीख है जब रैसलिंग वर्ल्ड के साथ लाखों-करोड़ों फैंस को तगड़ा झटका लगा था क्योंकि इसी दिन रोमन रेंस ने बताया था कि वो ल्यूकीमिया बीमारी (एक तरह का ब्लैड कैंसर) का शिकार हो गए हैं। इसी दिन रेंस ने WWE से खुद को दूर कर लिया था जबकि यूनिवर्सल टाइटल भी छोड़ दिया था। एक-दो बार रेंस को फैंस ने बीच देखा गया है लेकिन साल 2019 में वो फिर से फैंस के सामने आने वाले हैं। अगले साल पिट्सबर्ग में रेंस दस्तक देंगे।
आपको बता दें कि रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी 11 साल पहले भी थी लेकिन उस वक्त उन्होंने इस जंग को जीत लिया था। एक बार फिर इस बीमारी का शिकार होने के बाद रेंस दावा किया है कि वो फिर से इसे हराकर रिंग में वापसी करेंगे। रेंस ने जब WWE बीमारी के कारण छोड़ा तो रैसलर्स से लेकर सभी फैंस की आंखें नम थी और पूरे एरिना में सिर्फ "Thank you, Roman" चैंट्स हो रहा था।
अपनी बीमारी का एलान करने के बाद रोमन रेंस को WWE ट्रिब्यूट टू ट्रूप्स इवेंट में देखा गया। ये इवेंट 20 दिसंबर को WWE नेटवर्क पर आएगा। अब रोमन रेंस को फैंस फरवरी 2019 में World of Wheels एग्जीबिशन में देख पाएंगे। यहां रोमन रेंस बड़ी हस्तियों के साथ साथ फैंस से मिलेंगे, ये कार्यक्रम 8 फरवरी को पिट्सबर्ग में शाम 6 से 8 बजे तक होगा।
रोमन रेंस के फैंस उनको फिर से रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। रोमन रेंस का करियर इस वक्त चरम पर था लेकिन बीमारी के कारण उन्हें करियर पर ब्रेक लगानी पड़ी। रैसलिंग जानकार के मुताबिक रेंस को WWE में वापसी करने के लिए काफी वक्त लगेगा, देखना होगा कि WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार कब रिंग में नजर आता है।
Get WWE News in Hindi Here