रोमन रेंस WWE में कम समय में बड़े रेसलर बन गए हैं। रोमन रेंस फिलहाल ब्रेक पर है लेकिन WWE में होने वाली हर एक चीज़ पर नजर रख रहे हैं। कुछ दिन पहले कीथ ली ने NXT चैंपियन एडम कोल को हराकर इतिहास रचा और साथ ही WWE के डबल चैंपियन बनकर सामने आए। अब कीथ WWE में NXT के साथ साथ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन भी हैं। रोमन रेंस ने कीथ के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।काफी समय से चर्चा हो रही थी कि कीथ ली को मेन रोस्टर में शामिल करना चाहिए। लेकिन WWE क्रिएटिव कुछ और प्लान तैयार कर रहा था। इस साल रॉयल रंबल में जब कीथ ली को उतारा गया तो उनका सामना सीधा ब्रॉक लैसनर से हुआ। ऐसा लगा था कि कीथ ली ब्रॉक को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन वो सफल नहीं पो पाए।अब कीथ ली की इस जीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले वक्त में उनका मेन रोस्टर डेब्यू होने वाला है।WWE के डबल चैंपियन को लेकर रोमन रेंस ने क्या कहा?Congrats on one hell of a journey @RealKeithLee . Still a ton of work to do, which I know you already know. Keep killin it and representing. I definitely still want that one on one, Champ! 👊🏽 https://t.co/duhhdU73SR— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 10, 2020(कीथ ली को बहुत बहुत शुभकामनाएं। अभी काफी काम बाकी है। मुझे पता है कि इसके बारे में तुम्हें पता है। ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहो। एक दिन तुम्हारे खिलाफ वन ऑन वन मैच जरुर होगा।)रोमन रेंस अक्सर अच्छे सुपरस्टार्स से लड़ने की इच्छा जाहिर करते रहे हैं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में कीथ ली और रोमन रेंस का सामना हो चुका है। उस दौरान कीथ ली ने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी थी और लगभग पिन कर दिया था। हालांकि बिग डॉग ने वापसी करते हुए कीथ को ढेर किया बल्कि अपने ब्रांड को जीत भी दिलाई। लगभग 229 दिनों बाद एक बार फिर से रोमन रेंस ने कीथ ली के साथ रिंग शेयर करने की बात की है। अब देखना होगा कि क्या WWE में ये मुमकिन हो पाता है या नहीं।ये भी पढ़ें-3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल फेमस क्रिकेटर्स से काफी हद तक मिलती है