रोमन रेंस का इस साल नया कारनामा,सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में नंबर वन

<p>

साल 2018 खत्म होने में कुछ महीने बांकि है। ये साल अभी तक कई रैसलर्स के लिए अच्छा रहा तो कई को निराशा हाथ लगी है। रोमन रेंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स जैसे कई सुपरस्टार है जिन्होंने कामयाबी हासिल की है। फिन बैलर, ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स भी है जिन्हें निराशा ही हाथ लगी है। जीत और हार का प्रतिशत भी कई सुपरस्टार्स का खराब रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिनकी जीत का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है।

रोमन रेंस ने इस साल समरस्लैम में लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से अभी तक वो चैंपियन रहे है। इस साल उन्होंने wwe को कई अच्छे मैच दिए है।रोमन रेंस ने इस साल अभी तक 103 मैचों में जीत हासिल की है। फिन बैलर ने सबसे ज्यादा मैच लड़े है। और दूसरे नंबर पर रोमन रेंस है। लेकिन जीत के मामले में रोमन रेंस टॉप पर कायम है। उन्हें हालांकि मौके भी ज्यादा दिए गए है। पिछले साल के हिसाब से देखा जाए तो इस बार रोमन रेंस का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। रोमन रेंस के पास अभी तीन महीने का समय और है। वो यहां नया रिकॉर्ड कायम कर सकते है।

वहीं दूसरे नंबर पर एजे स्टाइल्स मौजूद है। जिन्होंने अब तक 99 मैचों में जीत हासिल की है। उनका प्रदर्शन भी इस साल शानदार रहा है। वो wwe चैंपियन हैं। तीसरे नंबर पर सैथ रॉलिंस इस लिस्ट में मौजूद है। सैथ रॉलिंस इस साल फेस के तौर पर काम कर रहे है। और फैंस का जबरदस्त सपोर्ट उन्हें मिला है। अभी भी जब वो रिंग में आते है तो फैंस गजब का चैंट्स उनके लिए करते है। चौथे नंबर पर इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल है। स्ट्रोमैन पहले फेस थे लेकिन अब हील बन गए है। पिछले दो साल से उन्हें कामयाबी की उड़ान भरी है। इस साल अभी तक वो 89 मैचों में जीत हासिल कर पाए है। पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में फिन बैलर मौजूद है। उन्होंने 84 मैचों में जीत हासिल की है।