"मुझे The Bloodline नहीं The Shield पसंद है" - WWE दिग्गज ने Roman Reigns की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया

the shield vs the bloodline
द शील्ड और द ब्लडलाइन में से कौन है बेहतर?

रोंडा राउजी (Ronda Rousey) 2018 में WWE को जॉइन करने के बाद अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं। वो विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और अभी तक रॉ (Raw) के अलावा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल भी जीत चुकी हैं।

अब राउजी ने द ब्लडलाइन और द शील्ड में से अपना फेवरेट फैक्शन चुना है। पूर्व UFC वर्ल्ड चैंपियन की स्टोरीलाइन इस समय लिव मॉर्गन से चल रही है, जिन्हें वो Extreme Rules में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपने पसंदीदा फैक्शन का चुनाव करते हुए बताया:

"द शील्ड मुझे सबसे ज्यादा पसंद था। मुझे द ब्लडलाइन भी अच्छा लगता है, लेकिन मैंने उस समय WWE देखनी शुरू की जब द शील्ड का डोमिनेंस था। इसलिए द शील्ड की मेरे दिल में एक खास जगह है।"

youtube-cover

द शील्ड कई सालों पहले खत्म हो चुकी है, वहीं द ब्लडलाइन ने इस समय रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। आपको बता दें कि रोमन रेंस ही अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं जो द ब्लडलाइन और द शील्ड के भी मेंबर रहे हैं।

WWE SmackDown सीजन प्रीमियर पर आएंगे द ब्लडलाइन और रोंडा राउजी

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस पार्ट-टाइम शेड्यूल पर कर रहे हैं। वो हर हफ्ते SmackDown में ना आकर कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ही परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं।

राउजी ने इस साल WWE में वापसी की और विमेंस Royal Rumble विजेता बनी थीं। वो WrestleMania Backlash में नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं, लेकिन करीब 2 महीनों बाद लिव मॉर्गन उन पर Money in the Bank ब्रीफ़केस कैश-इन कर नई चैंपियन बनीं।

Face to face. My ring. My show. #GODMode #SmackDown https://t.co/0KKD5D6FRh

राउजी की दुश्मनी इस समय मॉर्गन से चल रही हैं, वहीं रोमन रेंस की स्टोरीलाइन लोगन पॉल से चल रही है और उनके बीच Crown Jewel 2021 के लिए मैच भी तय हो चुका है। आपको बता दें कि Extreme Rules से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में द ब्लडलाइन के अलावा राउजी भी नजर आने वाली हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
1 comment