WWE Royal Rumble मैच के 10 सबसे विवादित पल: Brock Lesnar ने दखल देकर अपने दुश्मन की हालत की थी खराब

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग

Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का काफी महत्व होता है और यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WrestleMania) में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है। यही कारण है कि कुछ सुपरस्टार्स यह मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। इस वजह से Royal Rumble मैच के इतिहास में अभी तक कई विवादित पल देखने को मिल चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 बड़े पलों का जिक्र करने वाले हैं।

WWE Royal Rumble मैच के 10 विवादित पल

- गोल्डबर्ग ने Royal Rumble 2004 में 30वें नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच के दौरान उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके अपना दबदबा बनाया था। जल्द ही, ब्रॉक लैसनर ने मैच में दखल देकर गोल्डबर्ग को F5 दे दिया था। इसका फायदा उठाकर कर्ट एंगल ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट कर दिया था।

- Royal Rumble 1992 मैच में सिड जस्टिस द्वारा एलिमिनेट होने के बाद हल्क होगन गुस्सा हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सिड जस्टिस का हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। जल्द ही, रिंग में मौजूद रिक फ्लेयर ने हल्क होगन की मदद से सिड जस्टिस को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था।

- नाया जैक्स ने मेंस Royal Rumble 2019 मैच में आर-ट्रुथ पर हमला करके मैच में उनकी जगह 30वें नंबर पर एंट्री की थी। मैच में एंट्री करने के बाद नाया ने कुछ समय के लिए अपना दबदबा बनाया और इसके बाद रे मिस्टीरियो ने उन्हें मैच से एलिमिनेट कर दिया था।

- Royal Rumble 1994 मैच के अंत में ब्रेट हार्ट और लेक्स लूगर एक साथ एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद इन दोनों को इस मैच का विजेता घोषित किया गया था।

- जब Royal Rumble 2011 मैच में जॉन सीना का ध्यान भटका हुआ था तो सूट पहने द मिज़ ने रिंग में आकर सीना को धोखे से एलिमिनेट कर दिया था।

- बिग शो Royal Rumble 2000 के अंत में द रॉक को एलिमिनेट करने ही वाले थे। हालांकि, रॉक ने किसी तरह रोप्स पकड़कर खुद को बचा लिया था और बिग शो के रिंगसाइड पर गिरकर एलिमिनेट होने की वजह से रॉक यह मैच जीत गए थे।

- Royal Rumble 2019 में लाना के चोटिल होने के बाद बैकी लिंच ने ऑफिशियल से काफी बहस करने के बाद 28वें नंबर पर एंट्री करते हुए मैच जीत लिया था।

- Royal Rumble 1995 में ब्रिटिश बुलडॉग ने शॉन माइकल्स को टॉप रोप से फेंककर अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। हालांकि, शॉन माइकल्स का केवल एक पैर जमीन से टच हुआ था और शॉन ने रिंग में आकर ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया था।

youtube-cover

- Royal Rumble 2005 के अंत में जॉन सीना और बतिस्ता ने एक साथ एक-दूसरे को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ था और बतिस्ता ने सीना को एलिमिनेट करके मैच जीता था।

- ब्रेट हार्ट ने Royal Rumble 1997 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एलिमिनेट कर दिया था लेकिन रेफरी ने यह चीज़ नहीं देखी थी। इसके बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस मैच में एक बार फिर एंट्री कर ली थी और वो यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications