WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस रेसलिंग कंपनी में अपना डेब्यू साल 2002 में किया था और उन्होंने Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में पहला मैच साल 2004 में लड़ा था। डेब्यू के बाद से ही रैंडी ने सभी को काफी प्रभावित किया और वो जल्द ही WWE में बड़े स्टार बनकर उभरे थे। बता दें, ऑर्टन 14 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और वो जॉन सीना (John Cena) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) के 16 वर्ल्ड टाइटल जीत की बराबरी करने से केवल दो टाइटल जीत दूर हैं।रैंडी ऑर्टन का रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और अपने करियर में अभी तक वो 12 रंबल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। यही नहीं, ऑर्टन अपने करियर में दो बार के Royal Rumble मैच विजेता रह चुके हैं। इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन द्वारा Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में किये गए परफॉर्मेंस पर एक नजर डालने वाले हैं।#) WWE Royal Rumble में रैंडी ऑर्टन की सिंगल्स मैचों में हाररैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना पहला सिंगल्स मैच साल 2005 में लड़ा था। बता दें, इस मैच में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और इस मैच में ट्रिपल एच का दबदबा देखने को मिला था। ऑर्टन ने भी इस मैच में ट्रिपल एच को टक्कर दी थी लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने ऑर्टन को पेड्रिगी देते हुए मैच जीत लिया था। इसके बाद Royal Rumble 2010 में रैंडी ऑर्टन को उस वक्त के WWE चैंपियन शेमस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला।हालांकि, इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर कोडी रोड्स द्वारा शेमस पर हमला किये जाने की वजह से रेफरी ने मैच को DQ में समाप्त कर दिया था और इस वजह से ऑर्टन यह मैच हार गए थे। इसके अगले साल Royal Rumble में रैंडी ऑर्टन को द मिज के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। इस मैच के Nexus के दखल की वजह से रेफरी का ध्यान दूसरी तरफ था। इसका फायदा उठाकर सीएम पंक ने ऑर्टन को GTS देकर धराशाई करने के बाद द मिज का हाथ ऑर्टन पर रख दिया था। इसके बाद रेफरी ने पिन काउंट करते हुए मिज को मैच का विजेता घोषित कर दिया था।