WWE Royal Rumble 2014 हाइलाइट्स: Roman Reigns की इतिहास रचने के बावजूद हुई थी हार, Brock Lesnar ने दो मिनट में 174 किलो के दिग्गज को किया था धराशाई

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2014 शो बहुत रोचक था
WWE Royal Rumble 2014 शो बहुत रोचक था

Royal Rumble 2014: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2014) इवेंट शानदार साबित हुआ था। WWE ने यहां कम मैच बुक किए लेकिन लगभग सभी चर्चा का विषय रहे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक्शन में नज़र आए, वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बवाल मचाया। साथ ही बतिस्ता (Batista) को बड़ी जीत मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम Royal Rumble 2014 इवेंट की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

WWE Royal Rumble 2014 हाइलाइट्स

प्री-शो:

- कोडी रोड्स और गोल्डस्ट का सामना टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोड डॉग और बिली गन से हुआ था। इस मुकाबले में गन ने अपना फिनिशर रोड्स पर लगाया और पिन करके WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। यह दिग्गजों के लिए शानदार मोमेंट था।

youtube-cover

मुख्य शो:

- ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के सिंगल्स मैच द्वारा इवेंट की शुरुआत देखने को मिली। मैच में एक समय आया जब वायट फैमिली के सदस्यों ने इंटरफेयर किया और रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। मैच जारी रहा और अंत में वायट ने सिस्टर एबीगेल मूव लगाकर दिग्गज को पिन किया। इसी के साथ उन्हें बड़ी जीत मिली।

youtube-cover

- ब्रॉक लैसनर और बिग शो के बीच सिंगल्स मैच बुक किया गया था। दोनों जायंट्स को आमने-सामने देखना बहुत ज्यादा रोचक साबित हुआ। यह मैच लगभग दो मिनट्स तक चला। लैसनर ने यहां F5 द्वारा बड़ी जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद द बीस्ट ने 174 किलो के दिग्गज पर स्टील चेयर से जबरदस्त हमला किया।

youtube-cover

- रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा और जबरदस्त एक्शन से भरा हुआ था। अंत में सीना का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था और फिर अचानक से लाइट बंद हो गई। वायट फैमिली ने रिंग एप्रोन पर एंट्री की। इससे सीना का ध्यान भटक गया और रैंडी ऑर्टन ने फायदा उठाकर RKO लगाया। साथ ही पिन करके अपने टाइटल को रिटेन किया।

youtube-cover

- Royal Rumble 2014 मैच को मेन इवेंट में बुक किया गया और इसकी शुरुआत सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने की। बाद में इस मुकाबले में डेमियन सैंडो, कोडी रोड्स, केन, रुसेव, जैक स्वैगर, कोफी किंग्सटन, जिमी उसो, गोल्डस्ट, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ ज़िगलर, आर-ट्रुथ, केविन नैश, रोमन रेंस, द ग्रेट खली, शेमस, द मिज़, फैन्डैंगो, एल टोरिटो, सिजेरो, ल्यूक हार्पर, जे उसो, JBL, एरिक रोवन, रायबैक, एल्बर्टो डेल रियो, बतिस्ता, बिग ई और रे मिस्टीरियो ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में रोमन रेंस ने सबसे जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो कुल 12 एलिमिनेशन करने में सफल रहे थे और यह उस समय एक मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड था। अंत में बतिस्ता ने मैच में इतिहास रचने वाले सुपरस्टार रोमन रेंस को एलिमिनेट करके जीत हासिल कर ली थी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।