WWE Royal Rumble 2014 Highlights: WWE Royal Rumble 2014 का आयोजन 26 जनवरी को हुआ था। इस शो को 15 हजार से ज्यादा फैंस ने एरीना में लाइव देखा था। WWE में उस समय कई रोमांचक स्टोरीलाइन चल रही थीं, जिसकी वजह से सभी उत्साहित थे। मेंस रॉयल रंबल को मिलाकर इवेंट में कुल पांच मुकाबले देखने को मिले थे। कंपनी के सभी टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। रंबल मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स ने अपना डेब्यू किया। आप सभी जानते हैं कि इनका नाम अब रेसलिंग की दुनिया में बहुत ऊंचा हो गया है। खैर बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Royal Rumble 2014 के रिजल्ट्स पर:
WWE Royal Rumble 2014 में क्या-क्या हुआ था?
-) प्री शो में कोडी रोड्स और गोल्डस्ट ने बिली गन और रोड डॉग के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मुकाबला काफी जोरदार का रहा और अंत में गन और डॉग ने शानदार जीत हासिल कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
-) ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। मुकाबले में दोनों स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी थी। वायट का साथ मैच में ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने भी दिया। अंत में उन्होंने ही जीत हासिल की थी।
-) ब्रॉक लैसनर ने 2 मिनट के सिंगल्स मैच में बिग शो को मात देकर हाहाकार मचा दी थी। भारी-भरकम रेसलर के खिलाफ लैसनर के तगड़े एक्शन से सभी खुश हो गए थे। उस समय इन दोनों की राइवलरी भी बहुत ही अच्छी चल रही थी।
-) रैंडी ऑर्टन ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था। सीना ने मुकाबले में बहुत ही जबरदस्त काम किया था। अंत में लगा था कि वो टाइटल हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑर्टन ने काफी चतुराई दिखाकर टाइटल रिटेन कर लिया। ऑर्टन उस समय हील के रूप में धमाकेदार कार्य कर रहे थे।
-) मेंस रॉयल रंबल मैच में काफी घमासान देखने को मिला था। मैच में सबसे पहले सीएम पंक और अंत में रे मिस्टीरियो आए। रोमन रेंस 15वें नंबर पर आकर करीब 33 मिनट मैच में रहे। अंत में उन्हें बतिस्ता ने एलिमिनेट कर मुकाबला अपने नाम किया। रोमन का इसके बाद दिल टूट गया था। आपको बता दें इस साल रेंस ने 12 स्टार्स को एलिमिनेट कर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। वहीं बतिस्ता ने 28वें नंबर पर आकर चार रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।