WWE में Brock Lesnar के करियर का सबसे खतरनाक मैच, जब Royal Rumble में 'अधमरी' हालत में स्ट्रेचर से उठकर दो दिग्गजों को दी थी शिकस्त 

WWE
WWE Royal Rumble 2015 में Brock Lesnar ने किसे हराया था?

WWE: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और WWE के टॉप 4 प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में उन्हें शानदार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए बिल्डअप देखने को मिल रहा है और WWE ने साल के पहले PLE को सफल बनाने के लिए शानदार मैच कार्ड बुक किया है।

हर साल Royal Rumble में काफी शानदार मैच देखने को मिलते हैं, ऐसा ही एक मैच 2015 में देखने को मिला था। 2015 में हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना vs सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला।

WWE Royal Rumble 2015 में हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में 'द बीस्ट' Brock Lesnar के साथ क्या हुआ?

यह यादगार मैच था, जिसमें फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर के करियर के यह सबसे शानदार मैचों से एक था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को जॉन सीना ने 3 एए, सैथ रॉलिंस ने खतरनाक कर्ब स्टॉम्प भी दिया। सीना ने लैसनर को बैरिकेड में जाकर पटक दिया, सीना यहां ही नहीं रुके और उनको स्टील स्टेप्स में दे मारा।

हालांकि, ब्रॉक लैसनर पर हमला यहां पर भी नहीं रुका और बाद में सैथ रॉलिंस ने टॉप रोप से कमेंट्री टेबल पर लैसनर को एल्बो ड्रॉप दे दिया। इस अटैक के बाद ब्रॉक लैसनर की हालत काफी खराब हो गई और वहीं पर अधमरी हालत में पड़े रहे। रिंग में दूसरी तरफ सीना और रॉलिंस ने लड़ाई जारी रखी और ऐसा लग रहा था कि लैसनर इस मैच का हिस्सा नहीं पाएंगे और एक नया चैंपियन फैंस को मिलेगा। लैसनर को स्ट्रेचर पर भी लिटाया गया था।

इस बीच मुकाबले में जेमी नोबल और जो मर्करी का दखल भी देखने को मिला। सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीना को रिंग में ट्रिपल पावरबॉम्ब भी दिया। सीना ने भी पलटवार किया और पहले मर्करी-नोबल को एक साथ एए दिया और फिर रॉलिंस पर भी अपना फिनिशिंग मूव लगाया। हालांकि, दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे को पिन करने में कामयाब नहीं हुए।

लैसनर ने एकदम से रिंग में चौंकाने वाले अंदाज में एंट्री की और आते ही रॉलिंस और सीना के ऊपर हमला करते हुए उन्हें सुपलेक्स सिटी की सैर कराई। अंत में लैसनर ने सैथ रॉलिंस को रिवर्सल मूव देते हुए जबरदस्त F5 दिया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसके साथ ही बीस्ट ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now