रॉयल रंबल पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश की और हमारे ख्याल से कंपनी इस पीपीवी को काफी हद तक सफल बनाने में कामयाब हुई। शो में हुए लगभग सभी मुकाबलों को फैंस ने काफी पसंद किया।
इसके अलावा फैंस मेंस रंबल मुकाबले में सैथ रॉलिंस को जीतते हुए देखना चाहते थे और ऐसा हुआ भी। WWE ने फैंस को बिना निराश किए मेंस रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस को जीत के लिए बुक किया। शो में वैसे तो सबकुछ अच्छा हुआ लेकिन शो में कई गलतियां भी देखने को मिली जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो में हुईं 4 बड़ी गलतियों पर।
कैमरामैन का गिरना
कई फैंस ने शायद रॉयल रंबल के प्री शो में हुए मुकाबले को मिस कर दिया होगा। आपको बता दें कि शो की शुरूआत में ही एक बड़ी गलती देखने को मिली।
रॉयल रंबल के प्री शो में फैंस को बॉबी रूड और चैड गेबल बनाम रेज़र और स्कॉट डॉउसन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले के लिए जब बॉबी रूड और चैड गेबल रिंग में एंट्री कर रहे थे तभी मैनजमेंट टीम में शामिल एक कैमरामैन ज्यादा उत्सुकता के कारण गिर पड़ा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया जा रहा है।
Get WWE News in Hindi Here