WWE Royal Rumble 2019 में बने सभी रिकॉर्ड्स और आंकड़ों की पूरी लिस्ट

Enter caption

WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में ब्रॉक लैसनर के अलावा रोंडा राउजी, असुका, बडी मर्फी ने अपने टाइटल का बचाव किया। इस बार कई सारे रिकॉर्ड्स देखने को मिले, आइए देखें रॉयल रंबल में कितने रिकॉर्ड्स और नए आंकड़े देखने को मिले हैं।

-सैथ रॉलिंस पहले WWE सुपरस्टार बनें, जिन्होंने 10वें नंबर पर एंट्री कर रॉयल रंबल मैच जीता। बैकी लिंच, बतिस्ता के बाद दूसरी सुपरस्टार बनीं, जो 28वें नंबर पर एंट्री कर जीतीं।

-रे मिस्टीरियो पहले WWE सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अलग-अलग रॉयल रंबल मैचों में 5 बार स्मैकडाउन ब्रांड का प्रतिनिधित्व किया।

-डॉल्फ जिगलर और कोफी किंग्सटन अब तक 12 रॉयल रंबल मैचों में शामिल हो चुके हैं।

-जैफ हार्डी 2007 के बाद पहली बार रॉयल रंबल मैच में शामिल हुए हैं।

-ड्रू मैकइंटायर ने चौथी बार रॉयल रंबल मैच में एंट्री की और पहली बार किसी सुपरस्टार को एलिमिनेट किया।

-ये 8वां पे-पर-व्यू इवेंट है, जो अमेरिका के फीनिक्स शहर में हुआ।

-ब्रॉक लैसनर चौथी बार रॉयल रंबल में WWE टाइटल को डिफेंड कर रहे थे।

-डेनियल ब्रायन को चैंपियन बने हुए 75 दिन हो गए हैं, जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी चैंपियनशिप बादशाहत है।

-द मिज़ WWE के 12वें सुपरस्टार बनें हैं, जिन्होंने अपने करियर में रॉ और स्मैकडाउन दोनों टैग टीम चैंपियनशिप्स जीती।

-शेन मैकमैहन ने पहली बार रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में हिस्सा लिया। वो विंस मैकमैहन के बाद परिवार के दूसरे रैसलर बनें, जिन्होंने WWE के चारों बड़े इवेंटों में शिरकत की है। शेन मैकमैहन ने अपने करियर में पहली बार टैग टीम टाइटल जीता।

-द मिज़ के टीम टीम पार्टनर शेन मैकमैहन, जॉन सीना, जॉन मॉरिसन, द बिग शो, डेमिनय सैंडो रहे हैं, और द मिज़ के एकलौते पार्टनर शेन ही रहे हैं।

-असुका उन रैसलरों की फेहरिस्त (रोमन रेंस, ऐज, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच, योकोजूना) में शामिल हुईं, जिन्होंने एक साल पहले रंबल मैच जीतकर अगले साल किसी WWE टाइटल को डिफेंड किया।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links