रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर के बीच फैंस को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर ने फिर बैलर को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया लेकिन इस मुकाबले में फिन बैलर ने लैसनर को कड़ी टक्कर दी।Adding insult to injury, @BrockLesnar is reminding EVERYONE just who the CHAMP is. #RoyalRumble pic.twitter.com/2Pk7ZK5fLP— WWE (@WWE) January 28, 2019मुकाबले की शुरूआत में लैसनर जरूर फिन बैलर पर भारी पड़े लेकिन कुछ ही मिनटों में फिन बैलर ने मुकाबले में अपना दबदबा बना लिया। ऐसा कम ही होता है जब ब्रॉक लैसनर किसी मुकाबले में अपने विरोधी के खिलाफ इतने बेबस नज़र आए हो।CAN @FinnBalor DO THIS?!#RoyalRumble #UniversalTitle pic.twitter.com/JT1nEKx858— WWE Universe (@WWEUniverse) January 28, 2019मुकाबले के दौरान फिन बैलर ने टॉप रोप से कई बार ब्रॉक लैसनर पर हमला किया जिससे फिन बैलर ने मुकाबले में पकड़ बना ली थी लेकिन आखिर में ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को किमूरा लॉक (सबमिशन मूव) लगाकर फिन बैलर को हरा दिया।कई फैंस इस मुकाबले में फिन बैलर को जीतते हुए देखना चाहते थे लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा हाथ लगी। ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल पर अपना कब्जा जमाए रखा। फैंस को उम्मीद थी कि कंपनी ने फिन बैलर को जब इस मुकाबले में शामिल होने का मौका दिया तो शायद कहीं ना कहीं उन्हें जीत के लिए बुक किया गया होगा। हालांकि इस मुकाबले में फिन बैलर की एकतरफा हार नहीं हुई जोकि अच्छी बात है।इस मुकाबले में जीत के बाद ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया 35 तक चैंपियन बने रहने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में चल रही अफवाहों के मुताबिक रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस का मुकाबला कर सकते हैं।रॉयल रंबल पीपीवी के बाद अब रैसलमेनिया 35 तक कोई भी इतना बड़ी पीपीवी नहीं है, ऐसे में WWE शायद ब्रॉक लैसनर से टाइटल छीनने की गलती नहीं करेगा। इसके अलावा अगर लैसनर रैसलमेनिया 35 के पहले यूनिवर्सल टाइटल गंवा देते हैं तो यह कंपनी का सबसे खराब फैसला माना जाएगा।Get WWE News in Hindi Here