रॉयल रंबल पे-पर-व्यू का इंतजार फैंस को हमेशा रहता है, उसके पीछे का बड़ा कारण ट्रेडिशनल रॉयल रंबल मैच है, जिसको देखने के लिए हर कोई काफी उत्साहित रहता है। इस मैच का महत्व भी काफी होता है, क्योंकि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतता है उसके पास मौका होता है कि वो रैसलमेनिया में रॉ या स्मैकडाउन की सबसे बड़ी चैंपियनशिप का मैच लड़ने के लिए क्वालीफाई कर जाता है।
अब रॉयल रंबल पहले से कहीं ज्यादा खास हो गया है क्योंकि मेंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रंबल मैचों का आयोजन किया जाता है। इस साल 30 रैसलरों के लिए मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन होगा। रॉयल रंबल पे-पर-व्यू 28 जनवरी को फीनिक्स शहर में होगा।
फैंस के दिमाग में हमेशा एक चीज होती है कि आखिर रॉयल रंबल मैच के नियम क्या होते हैं, इस मैच में कितने सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और कैसे कोई सुपरस्टार इस मैच को अपने नाम कर सकता है?
फैंस को बता दें कि रॉयल रंबल मैच में लगभग हर साल 30 सुपरस्टार्स ही हिस्सा लेते हैं(साल 2011 में रॉयल रंबल मैच में 40 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था)। इस मैच की शुरूआत दो सुपरस्टार्स करते हैं, उसके बाद हर डेढ़ से दो मिनट के अंदर एक सुपरस्टार रिंग में आता है। एक सुपरस्टार को मैच जीतने के लिए बाकी 29 सुपरस्टार्स को रोप के ऊपर से बाहर फेंकना होता है और जबतक सुपरस्टार के दोनों पैर जमीन से टच नहीं हो जाते, तबतक वो एलिमिनेट नहीं हो सकता।
अगर कोई सुपरस्टार मैच के बीच में ही रोप के नीचे से निकल जाता है, या रोप के बीच में निकलता है, तो वो सुपरस्टार एलिमिनेट नहीं माना जाता है। इसी वजह से इस मैच को टॉप रोप बैटल रॉयल कहा जाता है।
Get WWE News in Hindi Here