जनवरी महीना WWE यूनिवर्स को दशकों से उत्साहित करता हुआ आ रहा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है रॉयल रंबल पे-पर-व्यू। रॉयल रंबल WWE का कोई आम इवेंट नहीं होता बल्कि इसकी वजह से ही कई रैसलरों की किस्मत में रैसलमेनिया मैच आ जाते हैं। पहले एक ही रंबल मैच फैंस को एक्साइट करता था, लेकिन अब तो WWE में 2-2 रॉयल रंबल मैच होंगे।
Royal Rumble 2019 का वेन्यू
रॉयल रंबल 2019 का आयोजन अमेरिका के फीनिक्स शहर के चेज़ फील्ड एरीना में किया जाएगा। दरअसल ये अमेरिका की बेसबॉल लीग (मेजर लीग बेसबॉल) की टीम एरीजोना डायमंडबैक्स का होम स्टेडियम है। दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि बेसबॉल के ग्राउंड (जैसे क्रिकेट में पिच, टेनिस में कोर्ट होते हैं) को 'डायमंड' के नाम जाना जाता है। चेज़ फील्ड की कुल दर्शक क्षमता 50 हजार है। लेकिन WWE में रिंग के चारों ओर दर्शक बैठ सकते हैं, तो ऐसे में दर्शकों की संख्या को 55-60 हजार तक किया जा सकता है।
Royal Rumble 2019 के भारत में आने की तारीख और समय
WWE रॉयल रंबल 2019 अमेरिका में 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। अमेरिका और भारत में समय के अंतर की वजह से यह भारत में सुबह 28 जनवरी को लाइव आएगा। भारत में रॉयल रंबल सुबह 3:30 बजे से शुरु होगा, जोकि प्री शो होगा। प्री शो में एकाध मैचों का आयोजन किया जाता है और WWE के लैजेंड आकर गेस्ट के तौर पर अपनी-अपनी राय देते हैं।
रॉयल रंबल का मेन शो भारत में सुबह 5:30 बजे से लाइव आएगा। इस इवेंट में मेंस और विमेंस के रॉयल रंबल मैचों के अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप समेत कई टाइटल भी डिफेंड किए जाएंगे। इस इवेंट में कई सारी चौंकाने वाली एंट्री और सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है।
Get WWE News in Hindi Here