WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होने वाले इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए है।
इस पीपीवी में तीन ऐसे मुकाबले होने वाले हैं जिनके नतीजे पर सबकी नज़र होगी। पहला मेंस रॉयल रंबल मैच, दूसरा विमेंस रॉयल रंबल मैच और तीसरा यूनिवर्सल टाइटल के लिए फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले का।
हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
#बडी मर्फी (c) बनाम अकीरा टोजावा बनाम कलिस्टो बनाम हिडियो इटामी: क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मैच
रॉयल रंबल पीपीवी में क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में शामिल सभी चारों सुपरस्टार बडी मर्फी, अकीरा टोजावा, कलिस्टो और हिडियो इटामी रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।
बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो इस मुकाबले में बडी मर्फी के एक बार फिर टाइटल रिटेन करने की पूरी संभावना है। कई फैंस इस बात से सहमत होंगे कि क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए अभी भी बडी मर्फी ही सबसे उचित दावेदार हैं।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे बडी मर्फी
Get WWE News in Hindi Here