साल 2019 में WWE के पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए स्टेज सज चुका है। WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे का ही समय बाकी रह गया है। रॉयल रंबल पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए है जिनके नतीजों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि किन सुपरस्टार्स को यहां जीत मिलेगी और किन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं शो में होने वाले मुकाबले के संभावित नतीजों पर।
#बडी मर्फी (c) बनाम अकीरा टोजावा बनाम कलिस्टो बनाम हिडीयो इटामी: क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच
रॉयल रंबल पीपीवी के प्री शो में क्रूज़रवेट टाइटल के लिए फैटल 4वे मुकाबला बुक किया है। इस मुकाबले में बडी मर्फी, अकीरा टोजावा, कलिस्टो और हिडीयो इटामी शामिल है।
बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर बडी मर्फी एक बार फिर टाइटल रिटने करने हुए नज़र आ सकते हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि इस मुकाबले में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिले।
अनुमान: टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे बडी मर्फी
Get WWE News in Hindi Here