#1 द फीन्ड "ब्रे वायट" बनाम डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
TLC में ब्रे वायट बनाम द मिज़ का मुकाबला हुआ जिसमें ब्रे वायट ने जीतकर अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल का बचाव किया। मैच के खत्म होने के बाद डेनियल ब्रायन वहां अपने पुराने रूप में आए और उन्होंने वायट पर हमला किया। फीन्ड ने स्मैकडाउन में कुछ हफ्ते पहले ब्रायन पर हमला किया था जिसके बाद वह दिखाई नहीं दिए थे उनके इस रूप में वापसी करने से बहुत से फैंस भी चौंक गए थे।
यह कहा जा सकता है कि कंपनी ने द फीन्ड की मदद से डेनियल ब्रायन के सबसे अच्छे किरदार को फैंस के सामने ला पाई है। इन दोनों के बीच रॉयल रंबल में मुकाबला ज़रूर देखने को मिलेगा और यह ब्रे वायट का फीन्ड के किरदार में सबसे बढ़िया मुकाबला भी हो सकता है। दोनों सुपरस्टार्स के पास ही फैंस का सपोर्ट है ब्रायन का येस मूवमेंट भी वापस आ चुका है अगर ब्रायन मुकाबले में टाइटल जीत गए तो यह पूरी WWE यूनिवर्स के लिए चौंकाने वाली बात होगी।