रॉयल रंबल 2020 का समापन हो गया है। ये पीपीवी शानदार रहा। विमेंस ऱॉयल रंबल मैच शार्लेट फ्लेयर ने जीता तो वहीं मेंस रॉयल रंबल मैच मैकइंटायर ने जीता। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में आकर रिकॉर्ड कायम किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये पीपीवी काफी शानदार रहा। इस पीपीवी में चैंपियनशिप मैच भी हुए। सबसे खास बात ये रही कि किसी भी चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स - 26 जनवरी, 2020चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- डेनियल ब्रायन vs द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्ट्रैप मैच)ये मैच काफी शानदार रहा। खासतौर पर दोनों सुपरस्टार्स के लिए। हालांकि इस मैच में फीन्ड ने डेनियल ब्रायन को स्ट्रैप से बुरी तरह पीटकर उनका शरीर लाल कर दिया। फीन्ड ने एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप यहां पर डिफेंड कर ली। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया। फीन्ड इस बार रेड लाइट में नहीं लड़े। ये भी एक बदलाव इस मैच में देखने को मिला।Myyyyy, how the tables have turned...#RoyalRumble #StrapMatch #UniversalChampionship @WWEDanielBryan pic.twitter.com/9jwwa07U8M— WWE (@WWE) January 27, 2020This can't be good for @WWEDanielBryan's chances.#RoyalRumble #StrapMatch #UniversalChampionship @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/0pnHWiLcVr— WWE (@WWE) January 27, 2020