2020 का रॉयल रंबल पीपीवी काफी धमाकेदार साबित हुआ। रॉयल रंबल मैच के दौरान बहुत से बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। विमेंस रॉयल रंबल मैच शुरू से होने से पहले फैंस को 30 सुपरस्टार्स में से केवल 7 पता थे जिन्होंने मैच में हिस्सा लेना था। जिसकी वजह से मैच में बहुत से पुराने सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली और साथ ही NXT सुपरस्टार्स ने भी विमेंस रॉयल रंबल मैच में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मेंस रॉयल रंबल मैच में केवल 3 सुपरस्टार्स की एंट्री थी जो फैंस नहीं जानते थे जिसके कारण शो की शुरुआत में यह घोषणा हुई कि रुसेव और बॉबी लैश्ले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगे। जिसके बाद कंपनी के पास 5 एंट्री ऐसी थी जिसकी मदद से फैंस को हैरान किया जा सकता था। रॉयल रंबल के दौरान फैंस को इन सारी एंट्रीज़ ने हैरान कर दिया था-
यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स- 26 जनवरी 2020
#7 NXT विमेंस-
इस साल के विमेंस रॉयल रंबल मैच में 30 में से 10 सुपरस्टार्स NXT ब्रांड के थे। बियांका ब्लेयर ने रॉयल रंबल मैच में नंबर 2 पर एंट्री की थी और उन्होंने मुकाबले के दौरान बहुत से सुपरस्टार्स को एलिमिनेट भी किया। शायना बैज़लर मुकाबले में थोड़ा देरी से शामिल हुई लेकिन उन्होंने 8 सुपरस्टार्स को बहुत ही कम समय में एलिमिनेट किया।
इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ-साथ और भी NXT सुपरस्टार्स ने मैच में हिस्सा लिया था और काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
#6 बेथ फीनिक्स
बेथ फीनिक्स ने रॉयल रंबल में सबको हैरान कर देने वाली वापसी की और अपने अनुभव से मैच के आखिरी 3 सुपरस्टार्स में शामिल हुई। लेकिन अंत में शायना बैज़लर ने बेथ को एलिमिनेट किया जिसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने बैज़लर को एलिमिनेट कर दिया। बेथ ने वापसी करके सारे WWE फैंस को दिखा दिया है कि वह अभी भी रिंग में मुकाबला कर सकती है। उन्हें आने वाले कुछ समय के लिए वीमेन डिविज़न में देखा जा सकता है।
#5 कुछ पुरानी विमेंस सुपरस्टार्स देखने को मिली
पुराने सुपरस्टार्स में से केवल बेथ फीनिक्स ने ही वापसी नहीं कि थी और भी सुपरस्टार्स जैसे मोली होली, कैली कैली और सैंटिना मारैला को भी मुकाबले में देखा गया था। तीनों सुपरस्टार्स में से मोली होली ने सबसे पहले मैच में एंट्री की थी, लेकिन वह ज्यादा समय तक मुकाबले में नहीं रह पाई। कैली कैली ने मुकाबले में एलिमिनेट होने से पहले अच्छा प्रदर्शन किया था।
सैंटिना मारैला को एक कॉमेडी किरदार की तरह इस्तेमाल किया गया जिसे मैच का सबसे बेकार हिस्सा भी कहा जा सकता है। बहुत से फैंस का मानना है कि इतने अच्छे मुकाबले में ऐसे किरदार की ज़रूरत नहीं थी।
#4 नेओमी
विमेंस रॉयल रंबल मैच में बहुत से सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली लेकिन फैंस ने जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया वह थी नेओमी की वापसी। नेओमी ने मैच के दौरान नए लुक में वापसी की।
नेओमी ने मुकाबले में अच्छ प्रदर्शन किया और बहुत से फैंस जानना चाहते हैं कि अब वापसी के बाद उनकी दुश्मनी किस सुपरस्टार के खिलाफ शुरू होगी। बैकी लिंच को नए चैलेंजर की ज़रूरत है तो नेओमी रॉ में बैकी लिंच को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती है।
#3 NXT मेंस- कीथ ली और मैट रिडल
कीथ ली रॉयल रंबल मैच में मैट से पहले शामिल हुए थे। मैच में उनका सामना WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मुकाबला चल रहा था। मुकाबला और बढ़िया तब हुआ जब ब्रॉन स्ट्रोमैन की रॉयल रंबल में एंट्री हुई। लेकिन लैसनर ने एक साथ दोनों सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।
यह कहा जा सकता है कि कीथ ली ने मुकाबले में अच्छा परफॉर्म किया लेकिन दूसरी ओर मैट रिडल मुकाबले से जल्द ही किंग कॉर्बिन के द्वारा बाहर कर दिए गए थे।
#2 एमवीपी
एमवीपी की वापसी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी लेकिन बहुत से फैंस उनकी बजाय पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक की वापसी देखना चाहते थे। फैंस को वह ब्लैक पैंथर अवतार में अच्छे लग रहे थे लेकिन मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।
पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को भी ब्रॉक ने उसी प्रकार आसानी से एलिमिनेट कर दिया जिस तरह उन्होंने बाकी सुपरस्टार्स को किया था।
#1 ऐज
2020 के मेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली वापसी पूर्व WWE चैंपियन ऐज की थी। बहुत से फैंस चाहते थे कि वह इस मुकाबले का हिस्सा बने और कंपनी ने वही किया जो फैंस देखना चाहते थे। ऐज ने मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। आते ही उन्होंने बहुत से सुपरस्टार्स को स्पीयर दी।
ऐज मुकाबले के आखिरी तीन सुपरस्टार्स में शामिल हुए। फिर उन्हें रोमन रेंस ने एलिमिनेट कर दिया था। यह कहा जा सकता है कि उन्होंने जिस प्रकार रिंग में प्रदर्शन किया उन्हें आगे और मुकाबले लड़ते देखा जा सकता है।