27 जनवरी 2020 से रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो जाएगा क्योंकि रॉयल रंबल फैंस को देखने को मिलेगी। जिससे एक मैन और एक विमेन सुपरस्टार पक्का टाइटल मैच ग्रैंड स्टेज के लिए हासिल कर लेगा।
बैकी लिंच रॉयल रंबल में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। खास बात ये है कि पिछले साल भी बैकी और असुका का मैच हुआ था। उस मैच में असुका ने बैकी लिंच को हराकर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल डिफेंड किया था।
पिछले साल बैकी लिंच ने हार के बाद रॉयल रंबल मैच में एंट्री की थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि बैकी लिंच इस बार रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं होंगी जैसे की वो पिछले साल थी। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट के अनुसार-
जैसा की पिछले साल बैकी लिंच ने डबल ड्यूटी की थी लेकिन इस साल उनका तय नहीं है कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल की विमेंस रॉयल रंबल को बैकी लिंच ने जीता था। जिसके बाद उन्होंने रोंडा राउजी को चैलेंज किया था। रेसलमेनिया में बैकी लिंच ने रोंडा और शार्लेट को हराकर रॉ और स्मैकडाउन के विमेंस टाइटल को जीता था। रेसलमेनिया 35 के बाद से बैकी एक बड़ी चैंपियन बनकर सामने आई है। बैकी रॉ विमेंस चैंपियन को अपने पास सबसे ज्यादा दिनों तक रखने वाली चैंपियन हैं।