# मेंस रॉयल रंबल मैच

रॉयल रंबल पीपीवी में सबसे बड़ा मुकाबला 30 मेंस रॉयल रंबल मैच होगा। इस मुकाबले की खास बात यह है कि विजेता सुपरस्टार को सीधे रेसलमेनिया का टिकट मिल जाएगा। 30 मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक लैसनर (1 नंबर पर एंट्री), रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, एरिक रोवन, रिकोशे, किंग कॉर्बिन, इलायस, डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा, सैथ रॉलिंस समेत 25 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
इस बार के रंबल मुकाबले में जिन सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान हुआ है वह काफी बड़े और अनुभवी रेसलर्स हैं। ऐसे में इस मुकाबले के दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है। यह देखना काफी रोमांचक रहेगा कि लैसनर कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं या रोमन रेंस कितनी देर रंबल मुकाबले में टिक पाते हैं।
बात करें अगर संभावित नतीजे की तो यहां पर रोमन रेंस जीत के प्रबल दावेदार नज़र आते हैं। पिछले काफी समय से वह टाइटल से दूर हैं और रंबल में जीत के बाद वह रेसलमेनिया 36 में बड़ा टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
अनुमान: रोमन रेंस की जीत।