रॉयल रंबल पीपीवी में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है और इससे पहले WWE ने साल के पहले पीपीवी के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। यूएस चैंपियन एंड्राडे अपनी चैंपियनशिप को हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। A returning @humberto_wwe is set to challenge @AndradeCienWWE for the #USTitle THIS SUNDAY at #RoyalRumble. @Zelina_VegaWWE https://t.co/FqCfGL5XPH— WWE (@WWE) January 22, 2020इस हफ्ते हुए रॉ में एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो को लैडर मैच में शिकस्त देते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मैच के बाद एंड्राडे ने सेफ्टी मैट्स को हटाते हुए वहां पर रे पर मूव लगाकर उन्हें चोटिल करने का प्रयास किया। हालांकि तभी वहां हम्बर्टो कारिलो आ गए और उन्होंने एंड्राडे पर अटैक किया और रे मिस्टीरियो को चोटिल होने से बचाया। बैकस्टेज हम्बर्टो कारिलो ने एंड्राडे को यूएस चैंपियनशिप के मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में ऑफिशियल कर दिया गया। यह भी पढ़ें: जब ब्रॉक लैसनर ने अधमरी हालत में स्ट्रेचर से उठकर दो बड़े सुपरस्टार्स को हराया आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले रॉ में हुए गौंटलेट के दौरान एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो के ऊपर हमला कर दिया था और उन्हें सेफ्टी मैट्स हटाकर वहां जबरदस्त मूूव दिया था, जिसके कारण वो चोटिल हो गए थे और लगातार रॉ में नजर नहीं आ रहे थे। कारिलो ने इस हफ्ते हुई रॉ में वापसी की और उन्हें एंड्राडे से बदला लेने का मौका भी मिल गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रॉयल रंबल पीपीवी में एंड्राडे को हराकर हम्बर्टो कारिलो मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होते है या नहीं।