साल 2020 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल अब खत्म हो चुका है। यह पीपीवी काफी धमाकेदार रहा। इसी के साथ रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। शार्लेट फ्लेयर ने जहां विमेंस रॉयल रंबल जीता, तो ड्रू मैकइंटायर ने मेंस रॉयल रंबल को जीता। इसके अलावा रोमन रेंस ने आखिरकार किंग कॉर्बिन से बदला लिया, तो बैकी लिंच ने पहली बार असुका को शिकस्त दी। रॉयल रंबल मैच में कैली-कैली, बैथ फीनिक्स, माइटी मौली, ऐज, MVP जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी की। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच धमाकेदार मैच हुआ, जिसमें ब्रायन की हालत काफी खराब हो गई। यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble रिजल्ट्स- 26 जनवरी 2020अब आइए नजर डालते हैं रॉयल रंबल पीपीवी में हुए सभी मैचों की वीडियो हाइलाइट्स पर:#) मेन शो के पहले मैच में रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन को फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में शिकस्त दीBALL GAME.@WWERomanReigns SPEARS King @BaronCorbinWWE on top of the dugout to get the VICTORY! #RoyalRumble pic.twitter.com/1f53FZzkHa— WWE (@WWE) January 27, 2020Getting seats right behind the dugout just took on a whole new meaning...#RoyalRumble @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/rtrizzWwDr— WWE Universe (@WWEUniverse) January 27, 2020🚨 KING @BaronCorbinWWE is IN THERE 🚨#RoyalRumble @WWERomanReigns pic.twitter.com/rOYn9jd7PK— WWE (@WWE) January 27, 2020