WWE Royal Rumble में होने वाले स्ट्रैप मैच के नियम और इसे जीतने के तरीकों की जानकारी

स्ट्रैप मैच
स्ट्रैप मैच

रॉयल रंबल पीपीवी में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है। साल के पहले पीपीवी में द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह एक स्ट्रैप मैच होने वाला है, जिसके लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुई।

स्मैकडाउन में द फीन्ड ने अपने खून से डेनियल ब्रायन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और साथ ही में ब्रायन को बुरी तरह मारा भी। डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते ही फीन्ड से परेशान होकर इस मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुआ, उसको देखते हुए साफ लग रहा है कि ब्रायन का पासा उनके ही खिलाफ ना चला जाए।

यह भी पढ़ें:SmackDown में फीन्ड का दिखा खतरनाक रूप, खुद के किया लहूलुहान

अब फैंस सोच रहे होंगे इस मैच के नियम क्या है और किस तरह इस प्रकार के मैच को जीत जा सकता है?

आइए नजर डालते हैं मैच के नियम और इसे जीतने के तरीकों की जानकारी पर:

इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स के एक हाथ को स्ट्रैप से बांध दिया जाता है, जिससे वो भाग ना पाए और वो इस स्ट्रैप से एक-दूसरे पर हमला भी कर सकते है। हालांकि इस मैच को जीतने के सिर्फ दो ही तरीके हैं। सुपरस्टार सिर्फ पिनफॉल या फिर सबमिशनन के जरिए ही जीत हासिल कर सकते हैं।