WWE Royal Rumble 2021: 3 कारण जो साबित करते हैं कि केविन ओवेंस के खिलाफ रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार जाएंगे 

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस (Roman Reigns) साल 2021 में होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) में अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। रोमन रेंस का मुकाबला एडम पीयर्स के खिलाफ होने वाला था, लेकिन नियमों का फायदा उठाते हुए एडम पीयर्स ने अपनी जगह केविन ओवेंस को इस मैच में शामिल कर लिया।

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच अभी तक दो बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो चुका है। सबसे पहले रोमन रेंस ने TLC पीपीवी में केविन ओवेंस को टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच में हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। इसके बाद रोमन रेंस ने WWE SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस को स्टील केज मैच में शिकस्त देते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: 6 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को Royal Rumble में करारी शिकस्त दी हुई है

अब एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE Royal Rumble पीपीवी में मैच होने वाला है, लेकिन हम उन कारणों पर नजर डालेंगे जो साबित करते हैं कि रोमन रेंस अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हारने वाले है।

#) रोमन रेंस WWE Royal Rumble में वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं कर पाए हैं

रोमन रेंस WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करने में नाकाम हुए थे
रोमन रेंस WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करने में नाकाम हुए थे

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के करियर में यह दूसरा मौका है जब वो Royal Rumble में बतौर चैंपियन जाने वाले हैं। इससे पहले रोमन रेंस 2016 में हुए WWE Royal Rumble में बतौर WWE चैंपियन गए थे, लेकिन उनके हाथ बहुत बड़ी निराशा लगी थी।

दरअसल 2016 में रोमन रेंस को WWE चैंपियनशिप को 30 मैन Royal Rumble मैच में डिफेंड करना पड़ा था। इस मैच में रोमन रेंस को पहले स्थान पर एंट्री करनी पड़ी थी और उन्हें 28वें स्थान पर ट्रिपल एच ने एलिमिनेट किया था।

यह भी पढ़ें: 24 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया: 6 रेसलर्स को एक से ज्यादा बार किया है आउट

इसी तरह रोमन रेंस अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए थे। यह दूसरा मौका है जब रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को इस मैच में डिफेंड करने वाले हैं और इतिहास को देखते हुए हो सकता है कि एक बार फिर वो अपनी चैंपियनशिप को हार जाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) रोमन रेंस WWE Royal Rumble में केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जीतने में नाकाम रह चुके हैं

WWE
2017 WWE Royal Rumble में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हराया था

2017 में हुए WWE Royal Rumble में केविन ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियन थे और रोमन रेंस ने उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। यह एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच था, जिसके दौरान क्रिस जैरिको को हवा में एक केज में बंद कर दिया था। हालांकि रोमन रेंस फिर भी केविन ओवेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम हुए थे।

इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल देते हुए रोमन रेंस पर जबरदस्त तरीके से हमला किया था, जिसका फायदा केविन ओवेंस ने उठाया था और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। अब एक बार फिर दोनों का मुकाबला Royal Rumble में ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है और रोमन रेंस का रिकॉर्ड यह बताता है कि उनके हाथ फिर से निराशा लगने की पूरी संभावना है।

#) WWE Royal Rumble में रोमन रेंस का रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब है

WWE
रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में काफी हार का सामना करना पड़ा

रोमन रेंस 2014 से Royal Rumble पीपीवी में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि इस बीच उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा ही खराब है। अभी तक रोमन रेंस ने Royal Rumble में दो सिंगल्स और 6 Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है। इस बीच उन्हें दो बार ही Royal Rumble में जीत मिली है।

रोमन रेंस ने सबसे पहले 2015 में Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद पिछले साल उन्होंने किंग कॉर्बिन को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी थी। यह दिखाता है कि इस पीपीवी में उनका रिकॉर्ड कितना खराब है और किस्मत पूरी तरह से उनके खिलाफ रही है। इसी वजह इस बार भी पूरी उम्मीद है कि रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार सकते हैं।