WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी 31 जनवरी 2021(भारत में 1 फरवरी) को लाइव आने वाला है। WWE ने इस साल होने वाले पहले पीपीवी को सफल बनाने के लिए तैयारी काफी तेजी से कर रखी है और अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान किया है।यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?इस साल ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग, तो रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा हर साल की तरह दो ट्रेडिशनल 30 मैन और विमेंस Royal Rumble मैच भी होने वाले हैं। फैंस को हर साल इस मैच का इंतजार सबसे ज्यादा होता है।आपको पता ही है कि Royal Rumble मैच जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania में अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है। इसके अलावा Royal Rumble मैच में हर साल चौंकाने वाली एंट्री के साथ कुछ सरप्राइज रिटर्न भी देखने को मिलते हैं।यह भी पढ़ें: 4 बड़े कारणों से WWE ने Royal Rumble के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को बुक कियाRoyal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड बीस्ट ब्रॉक लैसनर के नाम है, जिन्होंने पिछले साल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इसके अलावा रोमन रेंस ने भी अपने पहले ही Royal Rumble मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।इस आर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया है:#) रोमन रेंस ने 2014 में हुए WWE Royal Rumble मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया थाWWE Royal Rumble 20142014 में हुए WWE Royal Rumble मैच में रोमन रेंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था और उन्होंने कुल मिलाकर 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। रोमन रेंस ने इस मैच में 15वें नंबर पर एंट्री की थी और वो आखिरी तक मैच में टिके रहे थे।हालांकि बतिस्ता ने अंत में बतिस्ता ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया था। आपको बता दें कि अपने पहले ही Royal Rumble मैच में रोमन रेंस जीत के काफी करीब आए थे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी।2014 में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट:1- सैथ रॉलिंस 2- कोफी किंग्सटन3- गोल्डस्ट4- केविन नैश5- डीन एंब्रोज6- डॉल्फ जिगलर7- द ग्रेट खली8- शेमस9- एल टोरिटो10 - सिजेरो11- जेबीएल12- ल्यूक हार्परWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।