WWE इस समय 2021 में होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) की बुकिंग कर रही है और WWE की पूरी कोशिश टॉप 4 पीपीवी में से एक को सबसे ज्यादा सफल बनाने की है। अभी तक WWE ने Royal Rumble के लिए सिर्फ 4 मैचों का ऐलान किया है जिसमें 2 ट्रेडिशनल रंबल (मेंस और विमेंस) मैच होने वाले हैं और साथ ही में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया गया है।
हालांकि पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और एडम पीयर्स के बीच मैच होने वाला था, लेकिन इस हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड में WWE ने रोमन रेंस के मैच में बहुत बड़ा बदलाव किया है।
अब रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी उनके पुराने दुश्मन केविन ओवेंस होने वाले हैं, जिनके साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। एडम पीयर्स ने SmackDown में अपनी पावर का फायदा उठाया और चोट का हवाला देते हुए इस बात का ऐलान किया कि रोमन रेंस को केविन ओवेंस ही चैलेंज करेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble के लिए रोमन रेंस को धोखे से मिला नया प्रतिद्वंदी, मैच के लिए जोड़ी गई बेहद खतरनाक शर्त
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर क्यों WWE ने रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में एडम पीयर्स की जगह केविन ओवेंस को चुना है:
#) WWE में अभी केविन ओवेंस और रोमन रेंस की फिउड खत्म नहीं हुई है
TLC पीपीवी में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके बाद रोमन रेंस ने SmackDown में हुए स्टील केज मैच में हराते हुए केविन ओवेंस को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। हालांकि दोनों ही मौकों पर जे उसो की मदद से ही रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 अबतक का मैच कार्ड: रोमन रेंस के मैच के लिए जोड़ी गई अहम शर्त
दो हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो ने मिलकर केविन ओवेंस को बुरी तरह से मारा था, जिसके बाद साफ हो गया था कि यह दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। इसी वजह से जब पिछले हफ्ते एडम पीयर्स को यह मौका मिला, तो काफी हैरानी हुई।
अब WWE ने रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच WWE Royal Rumble में मैच बुक कर दिया है, जोकि उनकी दुश्मनी का आखिरी मैच भी होगा। निश्चित ही लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच इस फिउड को खत्म करने का बिल्कुल सही तरीका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।