4 बड़े कारणों से WWE ने Royal Rumble के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को बुक किया

WWE Royal Rumble में होगा रोमन रेंस vs केविन ओवेंस
WWE Royal Rumble में होगा रोमन रेंस vs केविन ओवेंस

WWE इस समय 2021 में होने वाले पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) की बुकिंग कर रही है और WWE की पूरी कोशिश टॉप 4 पीपीवी में से एक को सबसे ज्यादा सफल बनाने की है। अभी तक WWE ने Royal Rumble के लिए सिर्फ 4 मैचों का ऐलान किया है जिसमें 2 ट्रेडिशनल रंबल (मेंस और विमेंस) मैच होने वाले हैं और साथ ही में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया गया है।

हालांकि पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और एडम पीयर्स के बीच मैच होने वाला था, लेकिन इस हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड में WWE ने रोमन रेंस के मैच में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

अब रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी उनके पुराने दुश्मन केविन ओवेंस होने वाले हैं, जिनके साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। एडम पीयर्स ने SmackDown में अपनी पावर का फायदा उठाया और चोट का हवाला देते हुए इस बात का ऐलान किया कि रोमन रेंस को केविन ओवेंस ही चैलेंज करेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble के लिए रोमन रेंस को धोखे से मिला नया प्रतिद्वंदी, मैच के लिए जोड़ी गई बेहद खतरनाक शर्त

इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर क्यों WWE ने रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में एडम पीयर्स की जगह केविन ओवेंस को चुना है:

#) WWE में अभी केविन ओवेंस और रोमन रेंस की फिउड खत्म नहीं हुई है

TLC पीपीवी में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इसके बाद रोमन रेंस ने SmackDown में हुए स्टील केज मैच में हराते हुए केविन ओवेंस को हराते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। हालांकि दोनों ही मौकों पर जे उसो की मदद से ही रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 अबतक का मैच कार्ड: रोमन रेंस के मैच के लिए जोड़ी गई अहम शर्त

दो हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो ने मिलकर केविन ओवेंस को बुरी तरह से मारा था, जिसके बाद साफ हो गया था कि यह दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। इसी वजह से जब पिछले हफ्ते एडम पीयर्स को यह मौका मिला, तो काफी हैरानी हुई।

अब WWE ने रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच WWE Royal Rumble में मैच बुक कर दिया है, जोकि उनकी दुश्मनी का आखिरी मैच भी होगा। निश्चित ही लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच इस फिउड को खत्म करने का बिल्कुल सही तरीका है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#) WWE Royal Rumble में एडम पीयर्स vs रोमन रेंस मैच कोई नहीं देखना चाहता

भले ही रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े चैंपियन है और साथ ही में उनको मजबूत दिखाने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। हालांकि मौजूदा रोस्टर को देखते हुए एडम पीयर्स से बेहतर काफी टैलेंटिड सुपरस्टार्स मौजूद है और इसी वजह से इस बड़े मैच में उन्हें कोई नहीं देखना चाहता था।

WWE ने सही समय पर अपने फैसले को बदलकर काफी अच्छा काम किया और क्योंकि Royal Rumble जैसे पीपीवी पर प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स को मौका मिलना चाहिए, जिनके साथ रोमन रेंस के मैच को फैंस देखना पसंद भी करेंगे।

#) WWE Royal Rumble में पहले भी केविन ओवेंस और रोमन रेंस की दुश्मनी खत्म हो चुकी है

WWE
WWE Royal Rumble 2017 में हुआ था रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच

2017 में हुए WWE Royal Rumble में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उस मैच में क्रिस जैरिको को शार्क केज के ऊपर सस्पेंड कर दिया गया था। यह एक फनी मैच था और दोनों सुपरस्टार्स का किरदार पूरी तरह से अलग था।

रोमन रेंस इस समय हील चैंपियन हैं और उनके पास नंबर्स एडवांटेज भी है। इन दोनों के बीच Royal Rumble में हुए मैच को 4 साल हो गए हैं और अब दोनों के बीच दोबारा मैच देखने को मिलने वाला है, खासकर जब दोनों का रोल अब स्वैप हो चुका है। इसी वजह से WWE ने रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच को एक बार फिर इस पीपीवी में बुक किया।

#) WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए इस समय केविन ओवेंस से बेहतर प्रतिद्वंदी कोई और नहीं है

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा

रोमन रेंस ने Payback पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद उन्होंने जे उसो और केविन ओवेंस के खिलाफ ही पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। इस बीच जिस तरह से केविन ओवेंस ने फिउड में प्रदर्शन किया है, वो काफी शानदार है और रोमन रेंस-ओवेंस की इनरिंग कमेंस्ट्री शानदार लग रही है।

मौजूदा समय में SmackDown रोस्टर में रोमन रेंस के लिए केविन ओवेंस से बेहतर विकल्प नहीं नजर आ रहा है। रोस्टर की बात करें तो डेनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा दो ऐसे सुपरस्टार्स नजर आते हैं, जोकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अगले दावेदार हो सकते हैं।

हालांकि नाकामुरा काफी अच्छा काम कर रहे हैं और मोमंटम उनके पास है, लेकिन वो रेंस को हराकर चैंपियन नहीं बनने वाले हैं और इसी वजह से यह मुकाबला WrestleMania से पहले हो सकता है। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन के Royal Rumble मैच जीतने के आसार है और वो रोमन रेंस को WrestleMania में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

इसी वजह से मौजूदा समय में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस ही WWE के लिए एकमात्र बेहतर विकल्प था और फैंस को भी इस स्टोरीलाइन में काफी मजा आ रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now