4- ड्रू मैकइंटायर को Royal Rumble में गोल्डबर्ग को जरूर हराना चाहिए
गोल्डबर्ग Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग की वापसी से शो का स्टार पावर बढ़ गया है, लेकिन, अगर वह इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को हराते तो इससे मैकइंटायर का सारा मोमेंटम समाप्त हो जाएगा।
आपको बता दें, WWE को रोड टू WrestleMania के दौरान पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाने की आदत है, हालांकि, इस बार WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए और गोल्डबर्ग द्वारा मैकइंटायर को हराने से मैकइंटायर द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
3- शार्लेट फ्लेयर को विमेंस Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए
शार्लेट फ्लेयर को WWE में हमेशा से ही बड़े सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और आपको बता दें, साल 2019 में WWE मैनेजमेंट टीम ने WrestleMania के मेन इवेंट में हुए RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट फ्लेयर को इस मैच में शामिल कर दिया था।
आपको बता दें, शार्लेट 2020 Royal Rumble मैच विजेता रह चुकी है इसलिए WWE को उन्हें एक बार फिर Royal Rumble मैच विजेता बनाने से बचना चाहिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त शार्लेट से ज्यादा बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली और शायना बैजलर को यह मैच जीतने की जरूरत है।