रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी कुछ ही दिनों दूर है। WWE का ये बड़ा इवेंट हर साल आयोजित किया जाता है और 2021 में भी Royal Rumble पीपीवी देखने को मिलेगा। अब कुछ ही दिनों बार इस बड़े इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में फैंस के बीच इवेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस इवेंट में दो Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे।कुछ सालों से मेंस Royal Rumble मैच के अलावा विमेंस Royal Rumble मैचों का आयोजन भी हो रहा है। मेंस Royal Rumble का इतिहास काफी पुराना रहा है और 1988 से इसका आयोजन देखने को मिल रहा है। कई सारे दिग्गज इस मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। साथ ही वो WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन भी बने थे। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में 30वें स्थान पर चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंRoyal Rumble 2021 के लिए WWE ने पहले ही कुछ बड़े सुपरस्टार्स की घोषणा कर दी हैं। इसके अलावा कुछ अन्य सुपरस्टार्स भी मैच के दौरान नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ सालों से NXT से भी सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ बड़े दिग्गज भी शो के दौरान नजर आ सकते हैं। इसलिए हम Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले घोषित और संभावित सुपरस्टार्स पर नजर डालने वाले हैं।Royal Rumble 2021 मैच में मैच का हिस्सा बनने वाले 30 संभावित सुपरस्टार्स View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)घोषित नाम:RAW: एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, द मिज, जैफ हार्डी, जॉन मॉरिसन, मुस्तफा अली, ऐज और शेमसSmackDown: ओटिस, डेनियल ब्रायन, जे उसो, सिजेरो, बिग ई, शिंस्के नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर और सैमी जेनये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीसंभावित एंट्रेंट:RAW: कीथ लीSmackDown: अपोलो क्रूज और रे मिस्टीरियोNXT: एडम कोल और ब्रोंसन रिडरिटर्न्स: एंड्राडे, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, जिंदर महल, द फीन्ड, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और एलिस्टर ब्लैकWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।