साल 2021 का सबसे पहले पीपीवी WWE रॉयल रंबल होने वाला है जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। WWE के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा लेकिन 2021 को बेहतर बनाने के लिए WWE अभी से तैयार हो रहा है। WWE रॉयल रंबल 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी ) को होने वाली है। अभी से संभावित मैच कार्ड सामने आया है और नतीजे की भविष्यवाणी भी हो गई है मैकइंटायर Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप मैच)WWEWWE TLC में ड्रू मैकइंटायर ने एजे स्टाइल्स और मिज के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया है। अब अगले साल की शुरुआत में WWE रॉयल रंबल होने वाली है जिसके मैच बुक होने शुरु हो गए हैं। वैसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर का मैच होने वाला था लेकिन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद उन्हें मैच से हटा दिया गया ।ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार की चैंपियन के तौर पर बादशाहत खत्म, हार के बाद दी भावुक प्रतिक्रियाWhat a year. First British Royal Rumble winner. 2x WWE Champion. First-ever British WWE Champion. A chance to lead from the front in these uncertain times & now 2x #SLAMMY winner for male Superstar & Overall Superstar of the Year. We do it for you. Thank you all, genuinely ❤️ pic.twitter.com/NfbxEWqQm9— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) December 23, 2020खैर, रिपोर्ट्स के अनुसार अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच कहानी को शुरु किया जाएगा जिससे दोनों का मैच रॉयल रंबल में हो सके। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त चोटिल हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालते हैं। स्ट्रोमैन ने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और फिट है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक माना जाता है जिसका नतीजा भी साममे आ रहा है क्योंकि ड्रू के रन को कंपनी इतनी जल्दी खत्म नहीं करना चाहिए.ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"I AM #INEVITABLE and soon I will snap my fingers!!!!! #TheMonsterIsComing #Braunos #MADTITAN pic.twitter.com/wToAoyiGv4— Braun Strowman (@BraunStrowman) December 19, 2020संभावित नतीजा- ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे