WWE Royal Rumble 2022: 4 बड़ी गलतियां जो रॉयल रंबल इवेंट में देखने को मिलीं 

WWE Royal Rumble 2022 में कई गलतियां देखने को मिली थी
WWE Royal Rumble 2022 में कई गलतियां देखने को मिली थी

WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब समाप्त हो चुका है। इस इवेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे धमाकेदार मैच देखने को मिले। वहीं, रोंडा राउजी (Ronda Rousey) वापसी करते हुए नई विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं। ब्रॉक लैसनर भी अपनी WWE चैंपियनशिप हारने के बाद मेंस रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करके यह मैच जीतने में कामयाब रहे।

इसके अलावा बैकी लिंच, डूड्रॉप को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही। वहीं, ऐज & बेथ फीनिक्स की जोड़ी टैग टीम मैच में द मिज & मरीस की टीम को हराने में कामयाब रही थीं। हालांकि, Royal Rumble प्रीमियम इवेंट के दौरान कई बेहतरीन पल देखने को मिले थे लेकिन इसके साथ शो में कई गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2022 से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।

4- WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स का विमेंस Royal Rumble मैच से काफी जल्दी एलिमिनेट हो जाना

साशा बैंक्स ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी की थी और वापसी के बाद उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के साथ फिउड की शुरुआत की थी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि साशा इस साल हुए Royal Rumble मैच को जीतकर WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करेंगी। बता दें, साशा ने इस साल हुए विमेंस रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री की थी।

इस मैच में साशा ने पहले दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके यह मैच जीतने का दावा ठोका था। हालांकि, इसके बाद जेलिना वेगा ने साशा को एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, साशा इस मैच से एलिमिनेट होने वाली तीसरी सुपरस्टार थीं और देखा जाए तो साशा जैसी बड़ी सुपरस्टार को मैच से इतनी जल्दी एलिमिनेट करना गलत फैसला था और फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

3- मेंस Royal Rumble मैच में कई गलतियां देखने को मिली थी

इस साल हुए मेंस Royal Rumble मैच में कई गलतियां देखने को मिली थी। उम्मीद थी कि इस मैच के दौरान NXT सुपरस्टार्स को भी कम्पीट करने का मौका दिया जाएगा, हालांकि, मैच में एक भी NXT सुपरस्टार्स को मौका नहीं दिया गया था। यही नहीं, यह मैच भी उतना खास नहीं था।

कोफी किंग्सटन Royal Rumble मैच में खुद को आश्चर्यजनक तरीके से बचाने के लिए जाने जाते हैं। इस साल भी उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके अलावा मैच में कई टैग टीम्स शामिल होने की वजह से भी दर्शकों की मैच में रूचि कम हो गई थी।

2- WWE Royal Rumble में कई डिजर्विंग सुपरस्टार्स की वापसी नहीं होना

WWE Royal Rumble मैच का मुख्य थीम यही होता है कि इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। इस साल भी रंबल मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली, हालांकि, इस इवेंट में हुई अधिकतर वापसी कुछ खास नहीं थी।

उम्मीद थी कि इलायस, असुका, बेली, वीर महान जैसे कई डिजर्विंग सुपरस्टार्स इस साल Royal Rumble मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह इस हफ्ते शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी। यह देखना रोचक होगा कि रोड टू WrestleMania के दौरान इनमें से किसी सुपरस्टार की वापसी हो पाती है या नहीं।

1- WWE Royal Rumble 2022 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच का अंत

WWE Royal Rumble 2022 की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच से हुई। इस मैच में सैथ रॉलिंस द शील्ड की कॉस्टयूम पहनकर आए थे और रोमन उन्हें इस रूप में देखकर चौंक गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ। हालांकि, इस मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था और यह इस शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।

बता दें, मैच के अंतिम पलों में रोमन ने सैथ को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। इस दौरान रॉलिंस का हाथ रोप्स पर था लेकिन रोमन ने रेफरी के काउंट के बावजूद भी सैथ को आजाद नहीं किया था। इस वजह से मैच में रोमन की DQ से हार हुई थी। हालांकि, रोमन को इस तरह टाइटल रिटेन करने के लिए बुक करना गलत फैसला था और मैच का बेहतर अंत हो सकता था।