WWE 2022 रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WrestleMania 38 के मेन इवेंट में अपनी जगह बना ली है। वहीं मेन्स और विमेंस Royal Rumble दोनों मैचों में कुछ बड़े मैचों को टीज़ किया गया है और फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज भी मिले जिसने WWE यूनिवर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया।हालांकि, लाइव इवेंट के दौरान गड़बड़ियां होना आम है लेकिन WWE ने मैचों में कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स को शामिल किया जोकि रेगुलर नजर नहीं आते हैं और इसी वजह से गलतियां होने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। आइए हम 5 ऐसे बोच देखें जिन्हें आप शायद 2022 Royal Rumble में मिस कर चुके हैं।#5. मेलिना का विमेंस Royal Rumble मैच से जल्दी एलिमिनेट होनाThe Brass Ring@TheBrassRing1For the exclusive use of Sportskeeda wrestling!8:33 AM · Jan 30, 2022For the exclusive use of Sportskeeda wrestling! https://t.co/E0IgqRZUcYमेलिना लंबे समय के बाद विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी करती नजर आईं। मैच की शुरुआत साशा बैंक्स और मेलिना ने की जिसमें साशा बैंक्स ने मेलिना पर बढ़त बनाई लेकिन मेलिना टॉप रोप पर चढ़कर फिसल गईं और अगले सुपरस्टार्स के रिंग में आने से पहले ही मेलिना ऐलिमिनेट हो गई। मेलिना जैसी सुपरस्टार को इस तरह बहुत ही जल्द रिंग से एलिमिनेट नहीं होना चाहिए था। यहाँ तक कि साशा ने अगले सुपरस्टार के आने तक मेलिना को ताना भी मारा।मेलिना उन दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने मिकी जेम्स के साथ विमेंस रेवोल्यूशन को आगे बढ़ाने में मदद की। 2006 में ट्रिश स्ट्रैटस और लीटा के बाद पूर्व चैंपियन ने महिला डिवीजन को आगे बढ़ाया और कंपनी ने अब तक उन्हें जितना दिया, वह उससे कहीं अधिक की हकदार थीं। कई फैंस और यहां तक कि पूर्व सुपरस्टार गेल किम ने मेलिना के इतनी जल्द बाहर होने पर WWE से नाराजगी जताई है।