WWE Royal Rumble 2022 इवेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच शानदार रहा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के पहले कई अच्छे मैच दिए हैं और उसी तरह यह मुकाबला भी काफी रोचक साबित हुआ। सैथ रॉलिंस मैच में द शील्ड के कपड़ों में नजर आए थे। यह देखकर रोमन रेंस थोड़ा चौंक गए थे और मैच में कमजोर नजर आ रहे थे।बाद में रोमन रेंस का पलड़ा भारी रहा। अंत में उन्होंने सैथ रॉलिंस की बुरी हालत की और उन्हें अपने सबमिशन में फंसाया। सैथ ने रोप्स को टच कर दिया था लेकिन रोमन ने 5 काउंट तक भी उन्हें अपने सबमिशन से नहीं छोड़ा। इसी वजह से रेफरी को मुकाबले का अंत DQ द्वारा करना पड़ा। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस को जीत मिली लेकिन रोमन रेंस ने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद भी रोमन ने अपने पूर्व साथी पर हमला जारी रखा।WWE@WWEVia disqualification, @WWERomanReigns is STILL your Universal Champion.#RoyalRumble @WWERollins6:59 AM · Jan 30, 202265611324Via disqualification, @WWERomanReigns is STILL your Universal Champion.#RoyalRumble @WWERollins https://t.co/dW8FykNBZPसभी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से DQ द्वारा मैच का अंत हुआ और रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। WWE ने कुछ चीज़ों का ध्यान रखते हुए इस तरह से मैच को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे पता चला है कि आखिर क्यों रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया।5- WWE Royal Rumble के बाद सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन जारी रखने के लिएWWE India@WWEIndiaAnd Still #UniversalChampion, @WWERomanReigns has absolutely destroyed @WWERollins! #RoyalRumble7:03 AM · Jan 30, 202223162And Still #UniversalChampion, @WWERomanReigns has absolutely destroyed @WWERollins! #RoyalRumble https://t.co/3c0lEm2oNbसैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित था क्योंकि दोनों का बड़ा इतिहास रहा है। हालांकि, अगर उनके बीच सिर्फ एक मैच होता तो फैंस थोड़े निराश रहते। इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बनाने के लिए WWE के पास ज्यादा समय नहीं था। इसके बावजूद उनका मुकाबला अच्छा रहा।WWE ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन जारी रखने का निर्णय लिया होगा। इसी कारण रोमन रेंस ने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद रोमन ने सैथ पर बुरी तरह हमला किया था और इससे पता चलता है कि दोनों के बीच स्टोरीलाइन जारी रहेगी। दोनों दिग्गजों के बीच सऊदी अरब के अगले इवेंट में मैच हो सकता है।