WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट अब समाप्त हो चुका है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। इसके अलावा शो में कई बड़े सुपरस्टार्स की शानदार वापसी देखने को मिली। हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी वापसी की सभी ने अटकलें लगाई थी लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पाई। इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वजह से एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था।
रोमन रेंस भी शो में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए थे। वहीं, बैकी लिंच ने डूड्रॉप के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था और इस मैच में बैकी की जीत हुई थी। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट से सामने आईं।
5- WWE Royal Rumble 2022 में ड्रू मैकइंटायर सहित कई चौंकाने वाली वापसी हुई
ड्रू मैकइंटायर Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में चोटिल हो गए थे और ऐसा लग रहा था कि मैकइंटायर लंबे वक्त के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं। यही कारण है कि Royal Rumble 2022 में मैकइंटायर की वापसी के बाद सभी हैरान रह गए थे। बता दें, मैकइंटायर ने रंबल मैच में 21वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने आते ही हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को एलिमिनेट करते हुए अपना बदला ले लिया था। इस मैच में मैकइंटायर एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे।
बता दें, मैकइंटायर को ब्रॉक लैसनर ने एलिमिनेट करके यह मैच जीता था। ड्रू मैकइंटायर के अलावा बैड बनी, शेन मैकमैहन जैसे सुपरस्टार्स की भी चौंकाने वाली वापसी हुई थी। वहीं, विमेंस Royal Rumble मैच में भी मेलिना, रोंडा राउजी, एलिसा फॉक्स जैसे सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इन सुपरस्टार्स की वापसी की वजह से शो का रोमांच काफी बढ़ गया था।
4- रोंडा राउजी वापसी करते हुए विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं
रोंडा राउजी की विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए WWE में लंबे समय बाद वापसी देखने को मिलीं। इस मैच में रोंडा ने 28वें नंबर पर एंट्री की थी। मैच में एंट्री करने के बाद रोंडा राउजी ने कुल 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। बता दें, रोंडा द्वारा एलिमिनेट हुई आखिरी सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर थीं।
शार्लेट को एलिमिनेट करते हुए रोंडा राउजी अपने करियर में पहली बार Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रही। यह देखना रोचक होगा कि रोंडा WrestleMania 38 में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर में से किस चैंपियन को अपना प्रतिद्वंदी चुनने वाली हैं।
3- WWE Royal Rumble में ऐज और बेथ फीनिक्स ने शानदार जीत दर्ज की
WWE Royal Rumble 2022 में ऐज और बेथ फीनिक्स मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज और मरीस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था।
इस मैच में मिज & मरीस, ऐज & बेथ फीनिक्स को जबरदस्त टक्कर दे रहे थे। हालांकि, अंत में ऐज & बेथ फीनिक्स ने मिज & मरीस को एक साथ अपना मूव देने के बाद पिन करते हुए इस शानदार मैच को जीत लिया था। उम्मीद है कि इस मैच के जरिए इन दो कपल्स के बीच फिउड अब समाप्त हो चुका है।
2- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखने को मिला
WWE Royal Rumble में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सामना किया था। इस मैच में सैथ ने रोमन को काफी टक्कर दी थी और अंत में सैथ की DQ के जरिए इस मैच में जीत भी हुई थी। हालांकि, DQ के जरिए मैच खत्म होने की वजह से सैथ नए यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए।
भले ही, सैथ यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन उनका रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में ना हारने का रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। बता दें, इस मैच के बाद भी रोमन ने सैथ पर हमला करना जारी रखा था। यही नहीं, रोमन ने ब्रॉक लैसनर के मैच में दखल देकर ब्रॉक पर हमला कर दिया था और इसका फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने थे।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बने
Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस की वजह से ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप हारने के बाद मेंस रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की। इस मैच में एंट्री करने के बाद लैसनर ने रिंग में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी थी और यही नहीं, वो यह मैच जीतने में भी कामयाब रहे थे।
इस जीत के साथ ही ब्रॉक अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बने। चूंकि, ब्रॉक रंबल मैच विजेता बन चुके हैं। यह बात तो पक्की है कि WrestleMania 38 में वो रोमन रेंस को अपना प्रतिद्वंदी चुनने वाले हैं ताकि वो उनसे अपना बदला ले सके। इसके अलावा लैसनर, पॉल हेमन द्वारा उन्हें धोखा देने का भी बदला लेना चाहेंगे।