WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 इवेंट को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया गया था लेकिन यह इवेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस इवेंट में कुल 6 मैच देखने को मिले थे और इनमें से दो रंबल मैच थे। इसके अलावा शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे दो बड़े मैच देखने को मिले थे।वहीं, बैकी लिंच (Becky Lynch) vs डूड्रॉप (Doudrop) का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला था। साथ ही, ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी इस साल के Royal Rumble विजेता बने। बता दें, Royal Rumble 2022 में कुल 3 बड़े चैंपियनशिप डिफेंड किये गए थे और एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2022 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।3- WWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच vs डूड्रॉप (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWE"You don't know who you're in here with!"#RoyalRumble #WomensTitle @BeckyLynchWWE @DoudropWWE8:27 AM · Jan 30, 20221781331"You don't know who you're in here with!"#RoyalRumble #WomensTitle @BeckyLynchWWE @DoudropWWE https://t.co/6RLH2apcyBWWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच, डूड्रॉप के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आई थीं। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान डूड्रॉप ने बैकी पर दबदबा बनाया था, यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैकी को डूड्रॉप से काफी टक्कर मिलेगी। इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला और मैच में डूड्रॉप ने बैकी को तगड़ी फाइट दी।यही नहीं, डूड्रॉप मैच में कई मौकों पर बैकी लिंच को हराने के काफी करीब आ गई थीं। हालांकि, अंत में, बैकी ने टॉप रोप से डूड्रॉप को अपना मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। भले ही, डूड्रॉप इस मैच में बैकी को हराने में नाकाम रही थीं लेकिन मैच में उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली।नतीजा: बैकी लिंच ने डूड्रॉप को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया।