WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 इवेंट को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया गया था लेकिन यह इवेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस इवेंट में कुल 6 मैच देखने को मिले थे और इनमें से दो रंबल मैच थे। इसके अलावा शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे दो बड़े मैच देखने को मिले थे।
वहीं, बैकी लिंच (Becky Lynch) vs डूड्रॉप (Doudrop) का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला था। साथ ही, ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी इस साल के Royal Rumble विजेता बने। बता दें, Royal Rumble 2022 में कुल 3 बड़े चैंपियनशिप डिफेंड किये गए थे और एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम WWE Royal Rumble 2022 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।
3- WWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच vs डूड्रॉप (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
WWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच, डूड्रॉप के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आई थीं। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान डूड्रॉप ने बैकी पर दबदबा बनाया था, यही कारण है कि ऐसा लग रहा था कि Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैकी को डूड्रॉप से काफी टक्कर मिलेगी। इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला और मैच में डूड्रॉप ने बैकी को तगड़ी फाइट दी।
यही नहीं, डूड्रॉप मैच में कई मौकों पर बैकी लिंच को हराने के काफी करीब आ गई थीं। हालांकि, अंत में, बैकी ने टॉप रोप से डूड्रॉप को अपना मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। भले ही, डूड्रॉप इस मैच में बैकी को हराने में नाकाम रही थीं लेकिन मैच में उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली।
नतीजा: बैकी लिंच ने डूड्रॉप को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया।
2- WWE Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
WWE Royal Rumble 2022 की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस के मैच से हुई। इस मैच के लिए सैथ रॉलिंस ने द शील्ड के थीम सांग पर एंट्री की थी और उन्होंने द शील्ड की कॉस्टयूम भी पहन रखी थी। सैथ को द शील्ड के थीम सांग पर एंट्री करते देख रोमन रेंस भी काफी चौंक गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरुआत हुई।
देखा जाए तो यह काफी जबरदस्त मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा था। अंत में, रोमन ने सैथ को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और रेफरी की वजह से सैथ का हाथ रोप्स पर चला गया था। इसके बाद रोमन ने रेफरी के काउंट करने के बाद भी सैथ को अपनी पकड़ से आजाद नहीं किया और इस वजह से रेफरी ने मैच को DQ में समाप्त कर दिया था।
नतीजा: सैथ रॉलिंस की DQ के जरिए हुई जीत, रोमन रेंस अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।
1- Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)
WWE Royal Rumble 2022 में आखिरकार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच देखने को मिला और इस मैच में WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का काफी इस्तेमाल किया था।
अंत में, ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले को F5 देते वक्त रेफरी चोटिल हो गए थे। इसके बाद रोमन रेंस ने रिंग में आकर लैसनर को स्पीयर दे दिया और जल्द ही, पॉल हेमन से टाइटल मांगकर लैसनर पर एक बार फिर हमला किया। इसका फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले, लैसनर को पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।
नतीजा: ब्रॉक लैसनर को हराकर बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने।