Create

Royal Rumble 2022 फाइनल मैचकार्ड 

WWE Royal Rumble 2022 में कई ऐतिहासिक और धमाकेदार मुकाबले होने वाले हैं
WWE Royal Rumble 2022 में कई ऐतिहासिक और धमाकेदार मुकाबले होने वाले हैं

WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) होने वाला है। यह शनिवार 29 जनवरी (भारत में रविवार 30 जनवरी) को लाइव आने वाला है। इस इवेंट को शानदार बनाने के लिए WWE ने कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ हर साल की तरह मेंस और विमेंस रंबल मैच भी होने वाले हैं।

.@WWERollins is all smiles as he gets ready to face @WWERomanReigns at the #RoyalRumble! #WWEFargo https://t.co/x2QGJ7Zhh1

रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप, ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप और बैकी लिंच Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा साथ ही में मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए अभी तक कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान कर दिया गया है। विमेंस रंबल मैच में बैला ट्विंस, लीटा, कैली-कैली, मिशेल मैककूल, समर रे जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाली हैं। इसके अलावा Impact Wrestling सुपरस्टार मिकी जेम्स भी इस मैच का हिस्सा होने वाली हैं।

मेंस रंबल मैच की बात की जाए, तो बिग ई, एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट, शेमस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा आने वाले समय में और भी सुपरस्टार्स इस मैच के लिए अपने नाम का ऐलान कर सकते हैं। कुछ सरप्राइज एंट्री भी Royal Rumble मैच के दौरान देखने को मिल सकती हैं और फैंस को इसी का सबसे ज्यादा इंतजार भी रहता है।

The field for the 2022 Men's #RoyalRumble Match continues to take shape! ms.spr.ly/6014Zt3kG https://t.co/SyNqplYFpl

ऐज अपनी पत्नी बैथ फीनिक्स के साथ मिलकर मिक्सड टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे। उनका मुकाबला द मिज और उनकी पत्नी मरीस के खिलाफ होने वाला है।

WWE Royal Rumble 2022 में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट:

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs सैथ रॉलिंस - यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच, द उसोज रिंगसाइड से बैन रहेंगे।

2- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले - WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

3- बैकी लिंच (चैंपियन) vs डूड्रॉप - Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

4- ऐज और बैथ फीनिक्स vs द मिज और मरीस - मिक्स्ड टैग टीम मैच

5- मेंस Royal Rumble मैच - बिग ई, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड, रे मिस्टीरियो, ऑस्टिन थ्योरी, डॉमिनिक मिस्टीरियो, सैमी जेन, कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, मैडकैप मॉस, शेमस, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, जॉनी नॉक्सविले, ओटिस, चैड गेबल, रैंडी ऑर्टन, रिडल, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स, केविन ओवेंस, ओमोस।

6- विमेंस Royal Rumble मैच - लीटा, निकी बैला, ब्री बैला, समर रे, नटालिया, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, शॉट्जी, रिया रिप्ली, निकी A.S.H, सोन्या डेविल, 24*7 चैंपियन डैना ब्रुक, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस क्वीन जेलिना, कार्मेला, मिकी जेम्स, कैली कैली, मिशेल मैककूल, आलिया, शायना बैजलर, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment