Brock Lesnar: WWE Royal Rumble 2023 में फैंस को मजा आया। शुरूआत मेंस रॉयल रंबल मैच से हुई। पिछले साल के विजेता ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस बार ज्यादा टिक नहीं पाए। 3 मिनट के अंदर ही वो एलिमिनेट हो गए। उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने बाहर किया। लैसनर का इस बार रंबल मैच जीतने का सपना खत्म हो गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Caption this. 🤣#RoyalRumble #WWE355Caption this. 🤣#RoyalRumble #WWE https://t.co/2yHQ2fVvbnWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को आया गुस्साब्रॉक लैसनर ने 12वें नंबर पर एंट्री की। उन्होंने आते ही बवाल मचा दिया। तीन सुपरस्टार्स को उन्होंने एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद 13वें नंबर पर उनके मौजूदा दुश्मन बॉबी लैश्ले ने एंट्री की। लैश्ले ने आते ही लैसनर को स्पीयर लगाया। बॉबी ने इसके बाद लैसनर को तुरंत ही एलिमिनेट कर दिया।लैसनर जब एलिमिनेट हुए तब वो हैरान रह गए थे। इसके बाद उनका गुस्सा देखने को मिलेगा। उन्होंने स्टील स्टेप्स को अनाउंस टेबल पर मार दिया। इसके बाद बैरन कॉर्बिन को उन्होंने रिंगसाइड में एफ-5 दिया। WWE ऑफिशियल उन्हें समझाने आए लेकिन उनका गुस्सा नहीं रूका। उन्होंने रेफरी पर भी अटैक कर दिया। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे।खैर लैसनर और बॉबी की राइवलरी अब शानदार हो गई है। इस हफ्ते ही रेड ब्रांड में लैसनर ने वापसी कर लैश्ले के ऊपर अटैक किया था। लैसनर की वजह से बॉबी को यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी ब्रॉक ने आकर लैश्ले के ऊपर हमला किया था।अब ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 39 में लैसनर और लैश्ले का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। खैर इस बार लैसनर को निराशा जरूर रंबल मैच में हाथ लगी है। उनके बाहर होने के बाद फैंस भी थोड़ा निराश हुए। बहुत जल्दी वो एलिमिनेट हो गए थे। वैसे बॉबी लैश्ले को भी सैथ रॉलिंस ने कुछ देर बाद एलिमिनेट कर दिया था। फिलहाल अब देखना होगा कि WWE द्वारा लैश्ले और लैसनर की राइवलरी को आगे कैसे बिल्ड किया जाएगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The wrath of The Beast! #RoyalRumble #WWE258The wrath of The Beast! #RoyalRumble #WWE https://t.co/PeenEvjuGJWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।