WWE Royal Rumble 2024 में टाइटल मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, दिग्गज ने मैच के बाद गुस्से में आकर चैंपियन पर किया जबरदस्त हमला

Ujjaval
WWE Royal Rumble में हुआ बड़ा चैंपियनशिप मैच
WWE Royal Rumble में हुआ बड़ा चैंपियनशिप मैच

WWE Royal Rumble में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिला और यहां जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। लोगन पॉल और केविन ओवेंस के बीच यह मुकाबला हुआ था और दोनों ने अपने प्रदर्शन द्वारा सभी फैंस का दिल जीता लेकिन अंत ने फैंस को चौंका दिया।

केविन ओवेंस ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। इसके बाद उनका लोगन पॉल के खिलाफ Royal Rumble 2024 के लिए मैच तय हो गया। इस इवेंट में आखिर दोनों आमने-सामने आए और उन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा सभी फैंस को प्रभावित कर दिया।

मैच में लोगन पॉल ने केविन ओवेंस के चोटिल हाथ को निशाना बनाया। दूसरी ओर केविन ओवेंस का भी पॉल पर जबरदस्त तरीके से गुस्सा फूटा। हमेशा की तरह लोगन का यह मैच भी अच्छा रहा। अंतिम कुछ मोमेंट्स ने जरूर सभी को चौंका दिया। लोगन के दोस्त ने ब्रास नकल्स के साथ रिंगसाइड पर एंट्री की।

रेफरी ने उन्हें देख लिया और सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें ले गए। इसी बीच लोगन के दोस्त ब्रास निकल्स को रिंगसाइड पर मौजूद ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को दे गए। लोगन पॉल ने इसे हाथ में पहना लेकिन केविन ओवेंस ने इसे छीन लिया। उन्होंने खुद इसे अपने हाथ में पहन लिया और लोगन पर वार किया। इसी के साथ उन्होंने पॉल को पिन किया लेकिन रेफरी ने प्राइजफाइटर के हाथ में नकल्स को देख लिया।

उन्होंने मैच को रोक दिया और इसका DQ द्वारा अंत करते हुए लोगन पॉल को विजेता घोषित किया। इसी के चलते लोगन अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। मैच के इस तरह के अंत की किसी ने उम्मीद नहीं थी।

WWE Royal Rumble 2024 में मैच के बाद Kevin Owens का Logan Paul पर फूटा गुस्सा

Royal Rumble 2024 में केविन ओवेंस ने इस तरह से हार की उम्मीद नहीं की थी और इसी के चलते उनका जमकर गुस्सा फूटा। उन्होंने जीत सेलिब्रेट कर रहे लोगन पॉल पर हमला किया और उन्हें रिंग के बाहर मौजूद अनाउंसर्स टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया। इस एंगल से साफ हो गया कि केविन और लोगन के बीच यह दुश्मनी जारी रहने वाली है। दोनों के बीच आगे फिर से मैच होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now