Reasons Cody Rhodes vs Kevin Owens Ladder Match Booked: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के लिए एक तगड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। बता दें कि स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया शो द्वारा केविन ओवेंस और कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक कर दिया गया है। यह लैडर मैच की शर्त के साथ देखने को मिलेगा। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर लैडर मैच ही क्यों हो रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble 2025 के लिए चैंपियनशिप लैडर मैच बुक किया गया।
3- WWE स्टार केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच स्टोरीलाइन में रोमांच भरने के लिए लैडर मैच बुक किया गया
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच Bad Blood के बाद से ही दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पिछले कुछ महीनों में दो मैच देखने को मिल चुके हैं। दोनों ही चैंपियनशिप के लिए वन ऑन वन मैच थे। हालांकि, उनके बीच फिर से बिना किसी शर्त के मैच बुक किया जाता, तो शायद फैंस उतने उत्साहित नहीं होते।
वैसे भी दोनों की स्टोरी अब ब्रूटल मोड़ ले चुकी है। इसी वजह से उनके बीच साधारण मैच बुक करना एक बड़ी गलती होती। WWE साफ तौर पर ऐसा नहीं चाहता था। इसी वजह से केविन और कोडी के बीच एक सिंगल्स मैच बुक करने के बजाय Royal Rumble में लैडर मुकाबला ऑफिशियल किया गया। इससे स्टोरीलाइन में रोमांच आ जाएगा और फैंस को उनके बीच अब तक हुए मैचों के मुकाबले कुछ अलग देखने को मिलेगा।
2- WWE WrestleMania से पहले किसी स्टार को पिनफॉल से हार नहीं देने के लिए
केविन ओवेंस के पास हील टर्न के बाद से ही जबरदस्त मोमेंटम है। उन्हें काफी ताकतवर दिखाया गया है और वो सिर्फ एक बार पिनफॉल से हारे हैं। प्राइजफाइटर को अगर कमजोर दिखाया गया, तो यह उनके हील गिमिक पर असर डालेगा। दूसरी ओर कोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है और वो कंपनी के टॉप फेस हैं। केविन और कोडी में किसी भी स्टार का पिन होना गलत होगा।
WWE साफ तौर पर यह नहीं चाहेगा, क्योंकि Royal Rumble के बाद Road to WrestleMania है। केविन और कोडी दोनों के लिए पिनफॉल से हार हाइप खत्म कर सकती है। यह WWE को भी अच्छे से पता है। इसी वजह से Royal Rumble 2025 के लिए उनका लैडर मैच बुक किया गया है। इस मैच में पिनफॉल या सबमिशन का किरदार नहीं है। इसी वजह से हारने वाले स्टार को उतना नुकसान नहीं होगा, जितना पिन होने में रहता। इसी वजह से WWE ने उनका लैडर मैच ऑफिशियल किया है।
1- WWE Royal Rumble 2025 को रोमांचक बनाने के लिए कोडी रोड्स का मैच बुक किया गया
Royal Rumble 2025 कंपनी के सबसे बड़े शो में से एक है और WWE हमेशा ही इसे खास बनाना चाहता है। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच हमेशा से ही इस इवेंट के मुख्य आकर्षण रहते हैं। हालांकि, अगर इवेंट को खास बनाना है, तो उन्हें अन्य मैचों पर भी ध्यान देना होगा। इसी वजह से उन्होंने शो के लिए लैडर मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया।
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस दोनों के पास स्टार पावर है। वो आसानी से रिंग में आकर जबरदस्त एक्शन दिखाते हुए मैच को रोचक बना सकते हैं। अगर रंबल मैचों के अलावा अन्य मुकाबलों में भी इन-रिंग एक्शन शानदार होगा और स्टार पावर रखने वाले स्टार्स को बुक किया जाएगा, तो इससे Royal Rumble 2025 को ही फायदा होगा। इसी वजह से WWE ने उनके बीच मैच ऑफिशियल किया। इस मुकाबले का नतीजा किसी भी ओर जाए, लेकिन इवेंट जरूर खास बनेगा।