Royal Rumble 2025 Matches List: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन कुछ ही घंटे बाद होने वाला है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इंडियानापोलिस, इंडियाना में होने वाले इस ऐतिहासिक इवेंट के लिए अभी तक 65 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। दिग्गजों का जलवा देखने को मिलेगा। सभी की ज्यादातर नज़रें मेंस और विमेंस रॉयल मैच पर हैं। जो भी मुकाबला जीतेगा उसे WrestleMania 41 में टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलेगा। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम ने जरूर कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज भी प्लान किया होगा।
आगामी मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस भी एंट्री करेंगे। 2020 के बाद पहली बार वो मुकाबले का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस कारण से भी WWE यूनिवर्स ज्यादा खुश दिखाई दे रहा है। कुछ हफ्ते पहले पॉल हेमन ने उन्हें लेकर बड़ा ऐलान किया था। हेमन कह चुके हैं रोमन ही मुकाबले के विजेता बनेंगे। 6 जनवरी, 2025 को Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ को हराने के बाद से वो अभी तक WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। अब रेंस सीधे रंबल मैच में ही बवाल मचाएंगे।
जॉन सीना भी रंबल मैच में तबाही मचाते हुए नज़र आने वाले हैं। उनके रिटायरमेंट टूर का ये पहला मुकाबला होगा। वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। WWE द्वारा उन्हें बड़ा मौका दिया जा सकता है। सीएम पंक भी सभी को धराशाई करने की हुंकार भर चुके हैं। इसके अलावा अन्य दो बड़े चैंपियनशिप मुकाबलों पर भी सभी की नज़रें रहेंगी।
WWE Royal Rumble 2025 में कौन-कौन से मुकाबले होंगे?
-) कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
-) DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो) vs मोटर सिटी मशीन गन्स (एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन) (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-) 30-मैन रॉयल रंबल मैच (एलए नाइट, जॉन सीना, सीएम पंक, जे उसो, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो, सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा, लोगन पॉल, पेंटा, चैड गेबल, ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज, जेकब फाटू, डेमियन प्रीस्ट, सैंटोस इस्कोबार)
-) 30-विमेंस रॉयल रंबल मैच (नाया जैक्स, बेली, शार्लेट फ्लेयर, नेओमी, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, लायरा वैल्किरिया, आइवी नाइल, इयो स्काई, चेल्सी ग्रीन, ज़ेलिना वेगा, पाइपर निवेन, कैंडिस लेरे)
नोट- रॉयल रंबल मैच के लिए अन्य नाम सरप्राइज रहेंगे।