WWE Royal Rumble 2025 Photos: रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट को खत्म हुए 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं। यह एक यादगार शो था, जिसमें फैंस ब्लॉकबस्टर एक्शन देखने को मिला। जे उसो ने मेंस और शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता। इसके अलावा रोमन रेंस, जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज स्टार्स को भी हार का सामना करना पड़ा। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच हुए लैडर मैच में सभी हदें पार होती हुई दिखाई दी। इस आर्टिकल के जरिए आप Royal Rumble की धमाकेदार तस्वीरों को देख सकते हैं।
#) विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए निकी बैला और एलेक्सा ब्लिस का हुआ WWE में इन-रिंग रिटर्न
Royal Rumble मैच में फैंस को अक्सर सरप्राइज रिटर्न की उम्मीद रहती है और इस साल विमेंस रंबल मैच कंपनी ने निराश नहीं किया। निकी बैला ने तीन साल बाद इन-रिंग रिटर्न किया और उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री की। बैला आखिरी तक गईं, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। एलेक्सा ब्लिस ने भी दो साल बाद वापसी की और 11 मिनट तक वो टिकने में कामयाब हुई थीं।
#) WWE में शार्लेट फ्लेयर की ऐतिहासिक जीत
शार्लेट फ्लेयर की वापसी का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। उन्होंने 27वें स्थान पर एंट्री की और अंत में रॉक्सेन परेज़ को एलिमिनेट करते हुए इतिहास रचा। शार्लेट विमेंस रंबल दूसरी बार जीतने वाली पहली सुपरस्टार बनी हैं। यह तस्वीर उनकी जीत के बाद के सेलिब्रेशन की है।
#) स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने WWE Royal Rumble 2025 में अपने इरादे किए साफ
DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का दखल देखने को मिला और वो एलेक्स शैली-क्रिस सैबिन की हार का कारण बने थे। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस पर भी अटैक किया। इस तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं कि उनका लक्ष्य चैंपियन बनना ही है।
#) कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस पर लगाया खतरनाक मूव
अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच खतरनाक लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और यहां तक कि सभी हदें पार होती हुई दिखाई दी। जैसे आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे कोडी ने कमेंट्री टेबल के ऊपर से लैडर पर केविन ओवेंस पर अलाबामा स्लैम लगाया। इस मूव के बाद केविन के लिए उठना भी मुश्किल हो गया था।
#) WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स की बादशाहत बरकरार
कोडी रोड्स ने जो केविन ओवेंस पर मूव लगाया, उसके बाद उन्होंने लैडर पर चढ़कर अपना टाइटल हासिल किया और अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। इस तस्वीर में आप अमेरिकन नाईटमेयर को अपनी जीत को सेलिब्रेट करते हुए देख सकते हैं।
#) WWE में सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का एक साथ तोड़ा सपना
मेंस Royal Rumble मैच में बड़े सुपरस्टार्स की कमी नहीं थी। एक समय रिंग में रोमन रेंस, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक सब एक साथ रिंग में मौजूद थे। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि सीएम पंक ने एक साथ ही एकमात्र ट्राइबल चीफ और रॉलिंस को एलिमिनेट करते हुए उनका सपना तोड़ा था। हालांकि, पंक खुद भी यह मैच नहीं जीत पाए।
#) WWE दिग्गज जॉन सीना ने दिखाया जे उसो के प्रति सम्मान
जे उसो और जॉन सीना 2025 मेंस Royal Rumble में टिकने वाले आखिरी दो सुपरस्टार थे। मेन इवेंट जे ने सीना को एलिमिनेट किया और अपने करियर में पहली बार इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई। सीना ने हार के बावजूद जे उसो के प्रति सम्मान दिखाया और आप तस्वीर में देख सकते हैं कि वो उनकी जीत से कितने खुश हैं।