रॉयल रम्बल साल 2019 में WWE का पहला पे-पर-व्यू इवेंट होगा। रॉयल रम्बल से ही रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होती है। TLC में हुए मैच की वजह से पता चल गया है कि कौन से रैसलर रम्बल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करेंगे।
TLC पे-पर-व्यू में मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। इस मैच में जिंदर महल-एलिसा फॉक्स की जोड़ी को कार्मेला और आर ट्रुथ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच जीतकर कार्मेला और आर ट्रुथ दोनों रॉयल रम्बल मैचों में 30वें नंबर पर एंट्री करेंगे। इसके अलावा दोनों दुनिया के किसी भी कोने में छुट्टियां मनाने जा सकते हैं, जिसका खर्चा WWE द्वारा उठाया जाएगा।
मिक्स्ड मैच चैलेंज के फाइनल मैच के लिए रिंग में पहले आर ट्रुथ-कार्मेला की जोड़ी आई। उसके बाद जिंदर महल और एलिसा फॉक्स बाहर आए, सिंह ब्रदर्स भी अपने साथी जिंदर महल के साथ थे। इस दौरान कार्मेला और आर ट्रुथ ने ब्रेक डांस किया। वहीं सुनील और समीर सिंह ने भांगड़ा किया। एक्शन से भरपूर इस मैच में कार्मेला और आर ट्रुथ की जीत हुई।
करीब 2 महीने चले टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था और सिर्फ जिंदर-एलिसा और कार्मेला-ट्रुथ की टीम फाइनल में जगह बना पाई। इस बार का टूर्नामेंट चोटों के साये में रहा। कई सारे रैसलरों के पार्टनरों को चोट की वजह से बदला गया।
मिक्स्ड मैच चैलेंज के फाइनल के लिए शर्त थी कि जीतने वाले सुपरस्टार्स रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर एंट्री करेंगे और उनके एक पेड ट्रिप पर भी भेजा जाएगा। यानी अब विमेंस रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर कार्मेला और मेंस रॉयल रम्बल में 30वें नंबर पर आर ट्रुथ की एंट्री होगी।
हालांकि डेव मैल्टजर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि WWE रॉयल रम्बल में आर ट्रुथ को 30वें नंबर पर एंट्री नहीं करवाएगी बल्कि उनकी जगह कोई और रैसलर ही आएगा। रॉयल रम्बल 2019 अगले महीने 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को फीनिक्स शहर में होगा।
Get WWE News in Hindi Here