WWE का अगला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है और कई मैचों का ऐलान हो गया। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते थे। अब जाकर फैंस की इच्छा पूरी हो जाएगी और इसी वजह से हर कोई मुकाबले का इंतजार कर रहा है।Royal Rumble में कुछ अन्य मैच भी होंगे लेकिन किसी में स्टीप्यूलेशन नहीं जुड़ी है। अगर कोई शर्त जोड़ दी जाए तो मुकाबले बेहतर बन जाते हैं। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी इंतजार के बाद मैच होने वाला है और WWE इसे खास बनाना चाहेगा। इसी वजह से वो मैच में कुछ नियम जोड़ सकते हैं। इससे फैंस की रुचि मैच को लेकर बढ़ जाएगी।WWE@WWEIT'S FINALLY HAPPENING.@BrockLesnar vs. @fightbobby at the #RoyalRumble!#WWETheBump8:35 AM · Jan 5, 2022130471388IT'S FINALLY HAPPENING.@BrockLesnar vs. @fightbobby at the #RoyalRumble!#WWETheBump https://t.co/4RyE2x79CCकुछ ऐसी शर्तें हैं जिन्हें अगर ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच में जोड़ा जाता है तो फिर मैच यादगार बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 नियमों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2022 में होने वाले बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के WWE टाइटल मैच में जोड़ा जा सकता है।4- WWE Royal Rumble में नो होल्ड्स बार्ड WWE टाइटल मैच हो सकता हैWWE@WWE"It's impossible to beat @BrockLesnar and it's even more impossible to bear Brock Lesnar when you're a Brock Lesnar wannabe!"*mic drop*@fightbobby #WWERaw@HeymanHustle6:44 AM · Jan 11, 20222472414"It's impossible to beat @BrockLesnar and it's even more impossible to bear Brock Lesnar when you're a Brock Lesnar wannabe!"*mic drop*@fightbobby #WWERaw@HeymanHustle https://t.co/JV6FeJj9XSनो होल्ड्स बार्ड मैच हमेशा ही खास और रोचक रहते हैं। बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच हाल ही में एक जबरदस्त नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर दोनों ही अपने मैच में जबरदस्त तरीके से ताकत का प्रदर्शन करेंगे। इसी वजह से यह शर्त काफी अच्छी रह सकती है।दोनों ही सुपरस्टार्स मैच में अलग-अलग हथियारों का उपयोग कर सकते हैं। इससे मैच और भी ज्यादा बेहतर बनेगा। WWE पर अपने इस ड्रीम मैच को यादगार बनाने का दबाव है और इसी वजह से उन्हें कुछ अलग करना होगा। नो होल्ड्स बार्ड नियम जोड़कर WWE को ही फायदा होगा।