WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। WWE ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ढेरों जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि उन्होंने पहले कई रोचक मैच दिए हैं।इसी वजह से उम्मीद है कि Royal Rumble पीपीवी में वो अपने मैच से जरूर प्रभावित करेंगे। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच अभी स्टोरीलाइन शुरू हुई है लेकिन उनके मैच की हाइप बनाने के लिए दुश्मनी की जरूरत नहीं है। उनके बीच पहले काफी बड़ा इतिहास रहा है और इसी वजह से उनके मैच के लिए फैंस मुख्य रूप से उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।WWE@WWEWho will walk out of #RoyalRumble with the #UniversalTitle?@WWERomanReigns defends against @WWERollins in a showdown between familiar foes.7:43 AM · Jan 11, 202274361078Who will walk out of #RoyalRumble with the #UniversalTitle?@WWERomanReigns defends against @WWERollins in a showdown between familiar foes. https://t.co/ZAsc8Y1icpरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक साधारण सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, WWE अपने इस मैच को कुछ तरीकों से खास बना सकते हैं। इस मैच में अगर कुछ शर्तें जोड़ी जाती हैं तो मैच अपने आप अच्छा बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 शर्तों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE Royal Rumble में होने वाले रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के यूनिवर्सल टाइटल मैच में जोड़ी जा सकती हैं।4- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच लैडर मैचWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns vs Seth Rollins at Royal Rumble 8:30 AM · Jan 8, 202262467Roman Reigns vs Seth Rollins at Royal Rumble 🔥 https://t.co/USpMbBMADmरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच WWE को लैडर मैच की शर्त को जोड़ना चाहिए। दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन लैडर मैचों में अच्छा रहा है। दोनों के बीच कभी लैडर मैच नहीं हुआ है लेकिन वो अलग-अलग मौकों पर इस तरह के मैच में नजर आ चुके हैं। दोनों ने इस दौरान कई यादगार पल दिए हैं।इसी वजह से दोनों को लैडर मैच में आमने-सामने आना चाहिए। उनके सिंगल्स मैच रोचक रहते हैं और इसी वजह से अगर उनके बीच लैडर मैच में होता है तो यह यादगार बन जाएगा। लैडर मैच हमेशा ही फैंस को आकर्षित करते हैं और अगर WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स इस मैच में आमने-सामने आएंगे तो मुकाबला अपने आप धमाकेदार बन जाएगा।