#)बेली को मिला साशा बैंक्स से धोखा- Royal Rumble 2018
Ad
Ad
बेली और साशा बैंक्स रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड्स हैं और कई मौकों पर WWE में भी उन्हें दोस्तों के रूप में दिखाया गया है। साल 2017 के अंतिम सत्र में बैंक्स और बेली ने एक-दूसरे का साथ निभाते हुए कई टैग टीम मैच लड़े और उनमें जीत भी दर्ज की। मगर 2018 के विमेंस Royal Rumble मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसे देख सब चौंक उठे थे।
सभी सुपरस्टार्स नाया जैक्स को एलिमिनेट करने का प्रयास कर रही थीं। जैक्स के एलिमिनेट होने के तुरंत बाद बैंक्स ने मौका देखकर अपनी दोस्त बेली को रिंग से बाहर धकेल दिया था, ये एक ऐसा लम्हा रहा जिसे देख एरीना में मौजूद क्राउड चौंक उठा था।
Edited by Aakanksha