#)शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को एलिमिनेट किया - Royal Rumble 2010
Ad
ये बात जगजाहिर है कि ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स हमेशा से एक-दूसरे के प्रिय मित्र रहे हैं। साल 2010 के Royal Rumble मैच में दोनों ने हिस्सा लिया और साथ मिलकर कई सुपरस्टार्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। ट्रिपल एच काफी पहले एंट्री ले चुके थे और आगे चलकर अन्य सुपरस्टार्स उनपर हावी होने लगे थे। माइकल्स ने एंट्री लेकर उन्हें बचाया और साथ मिलर ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट भी किया। मगर इसके बाद माइकल्स ने ट्रिपल एच की थकान का फायदा उठाकर उन्हें भी धोखा देकर रिंग से बाहर धकेल दिया था।
Edited by Aakanksha