इस साल का सबसे पहला पे-पर-व्यू रॉयल रंबल 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा। इस साल पीपीवी में कई शानदार मैच देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच शामिल हैं। अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स इस मैच के लिए अपने नाम का एलान कर चुके हैं, तो वहीं कुछ चौंकाने वाले नाम हमें हर साल की तरह मैच में ही देखने को मिलेंगे।
जैसे कि सभी को पता है कि रॉयल रंबल के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है और इसी वजह से इस पीपीवी का महत्व काफी बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में रॉयल रंबल मैच जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट
अब हम रॉयल रंबल के 10 दिलचस्प फैक्ट्स के ऊपर नजर डालेंगे, जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए:
1- जिम डुगन जहां मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार थे, तो असुका पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने वाली सुपरस्टार हैं।
2- रॉयल रंबल मैच को सबसे ज्यादा 3 बार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने जीता है। स्टीव ऑस्टिन ने 1997, 98 और 2001 में रॉयल रंबल मैच जीता है।
3- केन ने रॉयल रंबल मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा 44 एलिमिनेशन किए हैं। हालांकि वो अभी तक इस मैच को कभी नहीं जीत पाए हैं।
4- ट्रिपल एच ने 2016 में रॉयल रंबल मैच में WWE चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रचा था। इस मैच में रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को वन vs ऑल मुकाबले में डिफेंड किया था। हालांकि वो 28वें नंबर पर एलिमिनेट होकर इस मैच को हार गए थे।
5- बैकी लिंच पहली ऐसी महिला सुपरस्टार बनीं, जिन्होंने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनीं।
6- रोमन रेंस के नाम एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में हुए रंबल मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए केन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
7- अभी तक सिर्फ चार ही विमेंस सुपरस्टार्स मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रही हैं। यह कारनामा सबसे पहले चाइना, बैथ फीनिक्स, खरमा और पिछले साल नाया जैक्स इस मैच में नजर आई थीं।
8- 1988 में हुए पहले रॉयल रंबल मुकाबले में सिर्फ 20 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।
9- 2012 में हुए रॉयल रंबल में 40 सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहे थे, जोकि अभी तक रिकॉर्ड बना हुआ है।
10- शिंस्के नाकामुरा 2018 में रॉयल रंबल मैच को जीते थे। वो रॉयल रंबल के इतिहास में 14वें नंबर पर एंट्री करते हुए मैच जीतने वाले सुपरस्टार हैं।
11- रोमन रेंस रॉयल रंबल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार रनर अप रहे हैं। वो 2014, 2017 और 2018 में एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे।
12- रैंडी सैवेज, बूगर, स्कल, स्पाइक डड्ली, स्कॉटी टू हॉटी, हॉर्नस्वोगल और कर्टिस एक्सल ऐसे 7 सुपरस्टार हैं, जोकि कभी रॉयल रंबल मैच में कभी एलिमिनेट नहीं हुए।
13- नटालिया एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली विमेंस सुपरस्टार हैं। वो 2018 में 56 मिनट और 1 सैकेंड तक मैच में बनी रही थीं।
14- शार्लेट फ्लेयर और मिचेल मैक्कूल के नाम विमेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनिशन का रिकॉर्ड है। दोनों ने 2019 में 5-5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।
15- मेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे कम समय तक रहने का रिकॉर्ड सैंटिनो मैरेला (1.8 सैकेंड) के नाम है, तो विमेंस रंबल में यह रिकॉर्ड लिव मॉर्गन (8 सैकेंड) के नाम हैं।
16- रे मिस्टीरियो के नाम एक रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड है। वो 2006 में 1 घंटा 2 मिनट और 15 सैकेंड तक मैच का हिस्सा रहे थे।
17- केन 1996 से लेकर 2016 तक सबसे ज्यादा 19 बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रहे हैं।